उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

बरेली में छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने जाम लगा दिया. परिजनों की मांग थी कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए. वहीं जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस से प्रदर्शनकारियों नोकझोक हुई. अधिकारियों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम खुला.

बरेली
बरेली

By

Published : Aug 2, 2023, 8:15 AM IST

छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

बरेली: इज्जत नगर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ कर सैनिटाइजर पिलाने से छात्रा की मौत के मामले में गुस्साए परिजनों ने जाम लगाकर आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. कई घंटे तक छात्रा की लाश को मिनी बाईपास के शेखर हॉस्पिटल के पास सड़क पर रखकर जाम लगाया. इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई. फिलहाल, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया है.

इज्जत नगर थाना क्षेत्र के रहने वाली 11वीं की छात्रा के परिजनों का आरोप है कि मनचला उदेश राठौर काफी लंबे समय से छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर परेशान करता था. छात्रा के परिजनों का आरोप है कि छात्रा जब भी स्कूल जाती, मौका पाकर मनचला अपने साथियों के साथ उसके साथ छेड़छाड़ कर उसे परेशान करता. जब 27 जुलाई को छात्रा स्कूल से लौट रही थी कि तभी उसने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा को पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर उसे सैनिटाइजर जैसा कुछ जहरीला पदार्थ पिला दिया. इतने में उसका भाई पीछे से आ गया और उसने बहन के साथ होती छेड़छाड़ को देख लिया. इसके बाद दोनों में मारपीट हुई और मामले की शिकायत पुलिस से की गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी उद्देश राठौर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. उधर, छात्रा की तबीयत खराब होने के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार की सुबह छात्रा की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

इज्जत नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम कराने के बाद छात्रा की लाश घर पहुंची. उसके बाद परिजनों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए मिनी बाईपास रोड पर जाम लगा दिया. गुस्साए परिजन इज्जत नगर थाने की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे. छात्रा के परिजनों की तरफ से लगाए गए जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से गुस्साए परिजनों की तीखी नोकझोंक भी हुई. धक्का-मुक्की तक नौबत आ गई. कई घंटे तक परिजन जाम कर प्रदर्शन करते रहे. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी परिवार को मनाने की कोशिश में लगे रहे. काफी देर के प्रयास के बाद परिजनों को मनाया जा सका और जाम खुलवाया गया. पुलिस की तरफ से आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि परिजनों ने छात्रा की लाश को सड़क पर रखकर जाम लगाया था और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Watch Video: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव और मारपीट, 6 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details