उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मेरे मरने की वजह पत्नी और उसके घर वाले', ये लिखकर युवक ने कर ली आत्महत्या - बरेली न्यूज

जिले के बारादरी में पत्नी और उसके परिवार से परेशान होकर एक युवक ने जान दे दी. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Crime news
Crime news

By

Published : Jun 26, 2023, 3:48 PM IST

बरेली : 'मेरे मरने की वजह मेरी पत्नी और उसके घर वाले हैं' यह लिखकर जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक और उसकी पत्नी में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. पति के बार-बार बुलाने पर भी पत्नी मायके से नहीं आ रही थी. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर का रहने वाला 30 वर्षीय विक्की उर्फ विनय की शादी 10 साल पहले डॉली से हुई थी.उनका एक बेटा भी है. कुछ सालों से पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. इसी के चलते युवक ने रविवार की देर रात जान दे दी. आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा. इसमें उसने अपनी मौत का कारण पत्नी और उसके घर वालों को बताया है. विक्की ने पत्नी उसके घरवालों से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाने की बात लिखी है. युवक ने लिखा है कि मौत के बाद उसके शव को उसके पिता और उसके दोस्त को ही सौंपा जाए.

परिजनों का आरोप है कि पत्नी विक्की के साथ रहना नहीं चाहती थी. विक्की के परिजन मुकेश की माने तो विक्की की पत्नी डॉली शादी के कुछ साल बाद ही विक्की को छोड़ कर चली गई थी. वह उससे तलाक मांग रही थी. इससे विक्की परेशान रहने लगा था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बारादरी थाने की पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बारादरी थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पास एक सुसाइड नोट मिला है. इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :सिपाही से प्रेम संबंध का विरोध करने पर बेटी और दामाद करते थे प्रताड़ित, महिला ने दे दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details