बरेली : 'मेरे मरने की वजह मेरी पत्नी और उसके घर वाले हैं' यह लिखकर जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक और उसकी पत्नी में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. पति के बार-बार बुलाने पर भी पत्नी मायके से नहीं आ रही थी. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर का रहने वाला 30 वर्षीय विक्की उर्फ विनय की शादी 10 साल पहले डॉली से हुई थी.उनका एक बेटा भी है. कुछ सालों से पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. इसी के चलते युवक ने रविवार की देर रात जान दे दी. आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा. इसमें उसने अपनी मौत का कारण पत्नी और उसके घर वालों को बताया है. विक्की ने पत्नी उसके घरवालों से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाने की बात लिखी है. युवक ने लिखा है कि मौत के बाद उसके शव को उसके पिता और उसके दोस्त को ही सौंपा जाए.