बरेली :किला इलाके में हिंदू महिला के साथ मुस्लिम युवक ने शादी का झांसा देकर रेप किया. युवक ने महिला को पानी में नशीला पदार्थ देकर हिमाचल प्रदेश में बंधक बनाकर भी रखा. किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर महिला बरेली पहुंची. इसके बाद शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि किला थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला अपने दो बच्चों और पति के साथ सीबीगंज थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है. महिला ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका पति टैक्सी ड्राइवर है. किला थाना क्षेत्र का रहने वाला साजिद उससे फोन पर बातें करने लगा. पति की गैर मौजूदगी में वह घर आने लगा. शादी का झांसा देकर उसने शारीरिक संबंध बना लिए. कई महीने तक ऐसा चलता रहा. महिला ने जब शादी करने के लिए कहा तो 22 दिसंबर 2023 को युवक ने उसे किला क्षेत्र में बुला लिया. इसके बाद पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. इससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद हिमाचल प्रदेश में ले जाकर वहां एक कमरे में बंधक बना लिया. यहां भी उसने शारीरिक संबंध बनाए. किसी तरह से आरोपी के चुंगल से छूटकर वह बरेली पहुंची.