उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम अवर अभियंता ने मंदबुद्धि ममेरे भाई के माथे पर लिखा जय भोले, हंगामा - बरेली की खबर

बरेली में मुस्लिम अवर अभियंता पर मंदबुद्धि ममेरे भाई के माथे पर जय भोले लिखने का आरोप लगा है. इसे लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस से शिकायत होने के बाद अंत में दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 12:06 PM IST

बरेलीः शहर में बिजली विभाग में तैनात मुस्लिम अवर अभियंता ने मानसिक रूप से कमजोर अपने ममेरे भाई के माथे पर नुकीली वस्तु से जय भोले लिख दिया. जैसे ही एक खबर परिजनों को लगी तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. मामला पुलिस तक पहुंच गया. हालांकि रिश्तेदारी होने के कारण दोनों पक्षों ने अंत में समझौता कर लिया. रिश्तेदार अवर अभियंता की इस करतूत से बेहद हैरान हैं.

बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला एक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह न तो बोल सकता है और न ही कुछ समझ सकता है. वह युवक अपने परिवार के साथ अपने फुफेरे भाई बिजली विभाग में तैनात अवर अभियंता के मकान में किराए पर रहता है.

मानसिक रूप से कमजोर युवक का भाई पीलीभीत में बिजली विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात है. बताया जा रहा है कि 5 दिन पहले युवक घर से बाहर घूमने गया था तभी उसके माथे पर किसी नुकीली चीज से जय भोले लिख दिया गया था, शाम को जब वह लौट कर आया तो घर वालों ने देखा और हैरान रह गए. पता चला कि जिस फुफेरे भाई के मकान में वह किराए पर रहता है, उसी ने उसके माथे पर नुकीली चीज से जय भोले लिखा है.

इससे नाराज परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस से मामले की शिकायत कर दी. रविवार को प्रेम नगर थाने की पुलिस से मामले की शिकायत की. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. काफी देर चली बातचीत के बाद अवर अभियंता ने इस कृत्य के लिए मांफी मांग ली. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

प्रेम नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मंदबुद्धि युवक के माथे पर उसके रिश्तेदार ने जय भोले लिख दिया था. दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. लिखित रूप से माफी मांग ली गई है.


ये भी पढे़ंः थाना प्रभारी कराता है गंदे काम! उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश

ये भी पढ़ेंः चौकी इंचार्ज से परेशान होकर हेड कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details