बरेली: जनपद के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक गांव में सुबह खेत गए युवक की नृशंस हत्या कर शव को दो टुकड़ों में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया. हत्या की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर में गिहार समाज के लोग रहते हैं. गांव निवासी नन्हें उर्फ जोगेंदर (25) सुबह तड़के घर से निकल कर खेतों की तरफ गया था. जहां सुबह 8 बजे यूकेलिप्टस की बगिया के बटाईदार दिनेश मौर्य निवासी पीपलसाना चौधरी ने गांव वालो को सिर काटा शव पड़े होने की सूचना दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीमों ने यूकेलिप्टस की बगिया में उसका नीचे का धड़ और वहां से 60 मीटर दूर धान के खेत में उसका सर देख दंग रह गए. दो अलग-अलग जगहों पर शव के टुकड़े देख ग्रामीणों ने मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. युवक की नृशंस हत्या की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बटाईदार दिनेश मौर्या पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.