उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Bareilly: युवक की गला काटकर हत्या, धड़ से 60 मीटर दूर मिला सिर - CO Chaman Singh Chavda

बरेली में 25 वर्षीय युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई. युवक के धड़ से 60 मीटर दूर सिर मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

murder in bareilly
murder in bareilly

By

Published : Jul 23, 2023, 8:22 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 8:40 PM IST

बरेली: जनपद के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक गांव में सुबह खेत गए युवक की नृशंस हत्या कर शव को दो टुकड़ों में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया. हत्या की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी पर पहुंचे परिजनों में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.



भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव कंचनपुर में गिहार समाज के लोग रहते हैं. गांव निवासी नन्हें उर्फ जोगेंदर (25) सुबह तड़के घर से निकल कर खेतों की तरफ गया था. जहां सुबह 8 बजे यूकेलिप्टस की बगिया के बटाईदार दिनेश मौर्य निवासी पीपलसाना चौधरी ने गांव वालो को सिर काटा शव पड़े होने की सूचना दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीमों ने यूकेलिप्टस की बगिया में उसका नीचे का धड़ और वहां से 60 मीटर दूर धान के खेत में उसका सर देख दंग रह गए. दो अलग-अलग जगहों पर शव के टुकड़े देख ग्रामीणों ने मामले की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी. युवक की नृशंस हत्या की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बटाईदार दिनेश मौर्या पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

गांव में युवक की नृशंस हत्या की सूचना पर नवाबगंज सीओ चमन सिंह चावड़ा भोजीपुरा थानाध्यक्ष नीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. साथ ही मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्यों को एकत्र कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस युवक की हत्या पारिवारिक विवाद या प्रेम-प्रसंग से जोड़कर जांच कर रही है. साथ ही बटाईदार दिनेश मौर्य को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई. इस घटना के बाद बरेली एसएसपी ने सर्विलांस टीम को जांच के लिए लगा दिया. साथ ही एसएसपी ने थानाध्यक्ष को इस हत्या का जल्द ही खुलासा करने का आदेश दिया.

यह भी पढे़ं- बरेली में महिला की हत्या कर खेत में फेंका शव, क्षेत्र में एक ही पैर्टन पर हत्या का चौथा मामला

यह भी पढे़ं- शीतला धाम दर्शन के लिए कानपुर से आ रहे तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, 35 लोग घायल

Last Updated : Jul 23, 2023, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details