बरेलीःजिले के शाही थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या की कोशिश की. शाही थाना के दुनका चौकी प्रभारी पर आरोप लगाकर हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद अन्य सिपाहियों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, शाही थाना क्षेत्र के दुनका चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी (51) ने चौकी प्रभारी और एक सिपाही पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया. इसके बाद मौके पर ही उसने अपनी बंदूक से खुद को दो गोलियां मार लीं. इनमें से एक गोली गर्दन पर लगी और दूसरी पेट में लगी. गोली की आवाज सुनकर साथी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे, तो देखा हेड कांस्टेबल नीरज चौधरी चौकी प्रभारी के कक्ष के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था. उसके बाद उसे तुरंत भोजीपुरा के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया.