बरेली: पुलिस लाइन में तैनात 2011 बैच के एक सिपाही की लाश उसके किराये के घर में पड़ी मिली. लाश कई दिन पुरानी होने के चलते दुर्गंध आने लगी थी. मकान मालिक ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कमरे में पड़ी मिली सिपाही की लाश, पुलिस जांच में जुटी - बरेली में सिपाही की लाश मिली
बरेली में तैनात एक पुलिस सिपाही की लाश उसके कमरे में पड़ी मिली. लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है. पुलिस के अुनसार सिपाही ने आत्महत्या की है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 18, 2023, 10:45 PM IST
सुभाष नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की लाश उसके किराये के कमरे से मिली है. सिपाही ने आत्महत्या की है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. सिपाही का परिवार बुलंदशहर में रहता है, उनको सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति साफ हो पाएगी.
यह भी पढ़े-कानपुर में सात माह से निलंबित चल रहे सिपाही ने की आत्महत्या