बरेलीःजिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई. आरोप है कि पूर्व पार्षद प्रत्याशी एक छात्रा का पीछा कर उसे साथ छेड़छाड़ कर रहे थे, जिसकी खबर पीड़ित छात्रा के भाई को लग गई. छेड़छाड़ से गुस्साए परिजनों ने आरोपी को बीच सड़क जमकर पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर आरोपी मनचले के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरोप है कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक छात्रा जब पढ़ाई के लिए घर से निकलती थी, तो एक युवक उसका पीछा कर उससे छेड़छाड़ और परेशान करता था. मनचले की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने अपने परिजनों को मामले की शिकायत की. इसके बाद छात्रा के भाई ने आरोपी युवक को छेड़छाड़ करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद उसने बीच सड़क पर जमकर उसकी पिटाई की. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने पिटाई का वीडियों बनाकर सोशल मीडिय पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है. बता दें कि आरोपी वह कुछ समय पहले हुए निकाय चुनाव 2023 में निर्दलीय पार्षद का चुनाव भी लड़ चुका है.