उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायके से करवाचौथ पर नहीं आई पत्नी तो पति ने किया सुसाइड, 2 साल पहले हुई थी शादी - गंगा गांव में युवक ने की आत्महत्या

बरेली (Bareilly Crime News) में करवाचौथ पर पत्नी मायके से नहीं आने पर युवक ने आत्महत्या(Husband committed suicide ) कर ली. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 9:54 PM IST

बरेली:जनपद के भुता थाना क्षेत्र में पत्नी के करवाचौथ पर नहीं आने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. गुरुवार जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्म के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

भुता थाना क्षेत्र के गंगा गांव का रहने वाले प्रमोद कुमार (22) की शादी 2 साल पहले पीलीभीत की रहने वाली प्रीति से हुई थी. लगभग 2 महीने पहले प्रीति अपने भाई के साथ मायके पीलीभीत चली गई थी. जिसे प्रमोद बुलाने के लिए गया, लेकिन प्रीति नहीं आई. प्रमोद के दादा बाबूराम ने बताया कि बुधवार को करवाचौथ पर प्रमोद चाहता था कि उसकी पत्नी उसके साथ आकर त्यौहार मनाए. लेकिन, प्रीति मायके से वापस नहीं आई. जिस पर प्रमोद का उसकी सास और पत्नी से बुधवार शाम को फोन पर काफी विवाद हुआ था.

इसके बाद प्रमोद जल्दी ही अपने कमरे में सोने चला गया. गुरुवार की सुबह जब काफी देर तक प्रमोद कमरे से बाहर नहीं निकला तो घर वालों ने उसे आवाज लगाई. काफी देर कोशिश करने के बाद भी जब कमरे के अंदर से प्रमोद की कोई आवाज नहीं आई तो अनहोनी की आशंका पर दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए. जहां कमरे का नजारा देखकर घर में कोहराम मच गया. प्रमोद का शव कमरे में पड़ा था, उसने आत्महत्या कर ली थी. प्रमोद की आत्महत्या की जानकारी लगते ही पूरे घर में मातम छा गया.

भुता थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि एक युवक की लाश उसके कमरे में मिली है. परिजनों ने पत्नी से विवाद की बात कही है. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. और मामले की जांच की जा रही है कि आखिर क्या वजह थी जिसके चलते प्रमोद ने आत्महत्या जैसा कमद उठाया.

यह भी पढे़ं: करवा चौथ पर महिलाओं ने एलआईयू दफ्तर को बनाया ब्यूटी पार्लर, कांग्रेस ने सरकार पर किया हमला, वीडियो वायरल

यह भी पढे़ं: करवाचौथ पर बहू से लड़ रहे बेटे को रोका, तो माता-पिता को फावड़े से काट डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details