उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मनचले ने छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को पिलाया जहर, इलाज के दौरान मौत - बरेली में छात्रा की मौत

बरेली में मनचले ने छात्रा से छेड़छाड़ कर उसे जहरीला पदार्थ (Molested and poisoned girl student) पिला दिया. छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Molested and poisoned girl student
Molested and poisoned girl student

By

Published : Aug 1, 2023, 3:28 PM IST

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बरेली :इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एक मनचले ने स्कूल जाते समय 11वीं की छात्रा से छेड़खानी की. परिजनों ने आरोप लगाया कि मनचले ने विरोध करने पर उसे जहरीला पदार्थ पिला दिया. छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार की सुबह छात्रा की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

27 जुलाई को हुई थी घटना :जिले के एक मोहल्ले के रहने व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी एक स्कूल में 11वीं की छात्रा है. एक साल से मोहल्ले का ही मनचला उदेश राठौर उसे परेशान कर रहा था. वह अक्सर अपने साथियों के साथ मिलकर बेटी के साथ छेड़खानी करता था. 27 जुलाई को बेटी स्कूल जा रही थी. इस दौरान मनचले ने उसका रास्ता रोककर छेड़खानी करनी शुरू कर दी. विरोध करने पर उसने बेटी को जहरीला पदार्थ पिला दिया था. इससे उसकी हालत बिगड़ गई थी.

आज सुबह हुई मौत :घटना के दौरान छात्रा का भाई भी पहुंच गया था. उसने आरोपी को देख लिया था. दोनों में मारपीट भी हुई थी. परिजनों ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपी उदेश के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. उधर छात्रा की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी, परिवार के लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया.

आरोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी :परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है. पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि इज्जत नगर थाने में छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी पर मारपीट के भी आरोप लगाए गए हैं. परिजनों की तरफ से मारपीट के कारण छात्रा की मौत होने की बात कही जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :कांवड़ियों के स्वागत के लिए जा रहे युवकों की पिटाई, शिवभक्तों ने दिया धरना, पहुंची फोर्स

पैसों के लेनदेन में महिला से मारपीट, निर्वस्त्र कर की छेड़खानी, पुलिस कर रही मामले की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details