उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी के मरने की बात सुनकर 11वीं की छात्रा को लगा सदमा, कर ली आत्महत्या - बरेली में छात्रा ने की आत्महत्या

बरेली में आज 11वीं की छात्रा ने आत्महत्या (Girl Student Suicide in Bareily) कर ली. यह कदम उसने अपने प्रेमी की हत्या की सूचना के बाद सदमे में आकर उठाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 5:24 PM IST

बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र में शनिवार को 11वीं की छात्रा प्रेमी की हत्या की बात सुनकर सदमे में आ गई. इसके बाद उसने भी आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात कुछ दबंगों ने उसके प्रेमी को पकड़ कर पीटा था और फिर उसकी प्रेमिका को कॉल कर जान लेने की बात कही थी.

बरादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली 17वर्षीय छात्रा ने शुक्रवार रात घर के कमरे में आत्महत्या कर ली. छात्रा के आत्महत्या करने की जानकारी जैसे ही घर वालों को हुई तो उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके के पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया. जब घर वालों से बात की तो आत्महत्या की वजह सुनकर सभी दंग रह रहे. बताया जा रहा है कि छात्रा का उसके मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

छात्रा के भाई ने बताया कि आलोक श्रीवास्तव नाम के लड़के की शुक्रवार को कुछ लड़कों ने पिटाई कर दी थी. इसके बाद आलोक की प्रेमिका को पिटाई करने वाले लड़कों ने कॉल किया और उसे उसके प्रेमी की जान लेने की झूठी बात कह दी. कहा कि अपने प्रेमी को आकर ले जाओ. भाई ने बताया कि जब छात्रा ने आलोक के फोन से उसके मरने की बात सुनी तो उसने सदमे में आकर आत्महत्या कर ली.

बरादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडे ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक छात्रा के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. उसके बाद मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्रा के आत्महत्या करने की वजह की जांच की जा रही है. पता चला कि किसी ने छात्रा को उसके परिचित युवक को मारने की बात कही. उसी के बाद आत्महत्या की बात कही जा रही है. सच्चाई क्या है, उसकी जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें:मथुरा के राया पटाखा बाजार अग्निकांड में बच्ची सहित 4 और की मौत, अब तक 10 की सांसें टूटीं

यह भी पढ़ें:प्रेमिका से कोर्ट मैरिज कर पहली पत्नी की कर दी हत्या, सात महीने पहले ही हुई थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details