बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र में शनिवार को 11वीं की छात्रा प्रेमी की हत्या की बात सुनकर सदमे में आ गई. इसके बाद उसने भी आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात कुछ दबंगों ने उसके प्रेमी को पकड़ कर पीटा था और फिर उसकी प्रेमिका को कॉल कर जान लेने की बात कही थी.
बरादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली 17वर्षीय छात्रा ने शुक्रवार रात घर के कमरे में आत्महत्या कर ली. छात्रा के आत्महत्या करने की जानकारी जैसे ही घर वालों को हुई तो उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके के पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया. जब घर वालों से बात की तो आत्महत्या की वजह सुनकर सभी दंग रह रहे. बताया जा रहा है कि छात्रा का उसके मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
छात्रा के भाई ने बताया कि आलोक श्रीवास्तव नाम के लड़के की शुक्रवार को कुछ लड़कों ने पिटाई कर दी थी. इसके बाद आलोक की प्रेमिका को पिटाई करने वाले लड़कों ने कॉल किया और उसे उसके प्रेमी की जान लेने की झूठी बात कह दी. कहा कि अपने प्रेमी को आकर ले जाओ. भाई ने बताया कि जब छात्रा ने आलोक के फोन से उसके मरने की बात सुनी तो उसने सदमे में आकर आत्महत्या कर ली.