बरेलीःजिले के देवरनिया थाना क्षेत्र में छात्रा ने बदनामी के चलते आत्महत्या कर ली. छात्रा का कुछ दिन पहले उसके साथ में पढ़ने वाले छात्र ने अश्लील हरकत करते हुए एक वीडियो बनाकर वायरल किया था. वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा के परिजनों की तरफ से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
थाना देवरनियां क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली 11 वीं की छात्रा का उसी की कक्षा में पढ़ने वाले विशेष समुदाय के छात्र ने हाथ चूमते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. छात्रा का मुस्लिम छात्र के साथ वीडियो वायरल होने की जानकारी बाद जैसे ही जानकारी परिजनों को लगी तो 29 अगस्त को आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया . वहीं, वीडियो इलाके में वायरल होने के बाद छात्रा सदमे में रहने लगी और बदनामी के डर से उसने 31आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार देर शाम उसकी मौत हो गई.