बरेलीः बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में शौचालय के पानी के विवाद में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने हत्या के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
परिजनों के मुताबिक, बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में रहने वाले ओमप्रकाश (50) एक शौचालय का निर्माण करवा रहे थे. उसका पानी निकालने के लिए वह एक नाली बनवा रहे थे. यह नाली पड़ोस में रहने वाले खेमकरन के मकान से सटकर निकल रही थी.
इसी नाली को लेकर ओम प्रकाश और खेमकरन के परिजनों में रविवार को पहले विवाद और फिर मारपीट होने लगी. दोनों तरफ से दो लोग घायल हुए. इसकी पुलिस से भी शिकायत की गई थी.रविवार शाम को ओमप्रकाश अपने खेत से लौटकर घर आ रहे थे. तभी रास्ते में आग से तापने लगे. आरोप है कि नाली के विवाद में ही तभी उसके पड़ोस में रहने वाले खेमकरन के बेटे ढकन लाल ने अवैध तमंचे से ओमप्रकाश के सीने में गोली मार दी. हत्या करने के बाद वह फरार हो गया.
घर से चंद कदमों की दूरी पर ओमप्रकाश की हत्या के बाद उसके घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक ओम प्रकाश और आरोपी पक्ष दोनों एक ही खानदान के हैं और उनमें काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. इस बार नाली को लेकर हुआ विवाद हत्या तक पहुंच गया.