बरेली: मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव मीरपुर में प्रधान पति और उसके साथियों से परेशान होकर छह परिवार गांव से पलायन कर चले गए है. परिवारों के पलायन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब पुलिस को इसकी सूचना लगी तो आनन-फानन में रास्ते में कुछ लोगों को रोकने की कोशिश की. परिवारों ने जान का खतरा बताकर गांव लौटने से मना कर दिया. ग्रामीणों की ओर से आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है.
ग्रामीण लाखन, परमेश्वरी, प्रेम सिंह, रवि सिंह, सोमपाल व संजीव का आरोप है कि कई दिनों से ग्राम प्रधान पक्ष की ओर से उन्हें धमकी दी जा रही है. उनके खेतों पर कब्जे की कोशिश हो रही है. आरोप है कि प्रधान पक्ष के लोग आए दिन मारपीट करते हैं.
उनके साथ दूसरे समुदाय के 10-12 लड़के रहते हैं जो उन्हें धमकाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर वे गांव नहीं छोड़ेंगे तो जान से मार दिए जाएंगे. प्रधान पक्ष का कहना है कि अगर हिन्दूवादी नेताओं के साथ घूमते मिले तो एक-एक कर जान से मार देंगे. इस डर की वजह से ही वे गांव छोड़ने को मजबूर हैं. ग्रामीणों के मुताबिक 20-25 लोग पलायन कर चुके हैं. एक दो परिवारों को रास्ते में पुलिस ने रोक लिया.