उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में प्रधान पति की धमकी से ग्रामीणों का पलायन, Video Viral - बरेली की खबर

बरेली में एक प्रधान पति की धमकी से गांव के लोगों का पलायन शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 9:29 AM IST

पलायन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल.

बरेली: मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव मीरपुर में प्रधान पति और उसके साथियों से परेशान होकर छह परिवार गांव से पलायन कर चले गए है. परिवारों के पलायन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब पुलिस को इसकी सूचना लगी तो आनन-फानन में रास्ते में कुछ लोगों को रोकने की कोशिश की. परिवारों ने जान का खतरा बताकर गांव लौटने से मना कर दिया. ग्रामीणों की ओर से आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है.

ग्रामीण लाखन, परमेश्वरी, प्रेम सिंह, रवि सिंह, सोमपाल व संजीव का आरोप है कि कई दिनों से ग्राम प्रधान पक्ष की ओर से उन्हें धमकी दी जा रही है. उनके खेतों पर कब्जे की कोशिश हो रही है. आरोप है कि प्रधान पक्ष के लोग आए दिन मारपीट करते हैं.


उनके साथ दूसरे समुदाय के 10-12 लड़के रहते हैं जो उन्हें धमकाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर वे गांव नहीं छोड़ेंगे तो जान से मार दिए जाएंगे. प्रधान पक्ष का कहना है कि अगर हिन्दूवादी नेताओं के साथ घूमते मिले तो एक-एक कर जान से मार देंगे. इस डर की वजह से ही वे गांव छोड़ने को मजबूर हैं. ग्रामीणों के मुताबिक 20-25 लोग पलायन कर चुके हैं. एक दो परिवारों को रास्ते में पुलिस ने रोक लिया.

वहीं, इस मामले को लेकर शीशगढ़ इंस्पेक्टर विजय कुमार का कहना है कि प्रधान के खिलाफ तहरीर मिली है. कुछ लोगों को जाने से रोक लिया गया है.मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बरेली में सपा के प्रदेश महासचिव समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ये भी पढ़ेंः दलित युवती के साथ विशेष समुदाय के युवकों ने किया गैंगरेप, खिलाया गौ मांस, सहेली ने बनाया VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details