बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत को परिजनों ने हत्या बताया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस सड़क हादसे में मौत होना मान रही है. हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
रामपुर जनपद के मिलक कोतवाली क्षेत्र के सिंगरा निवासी विक्रम गंगवार (32) जेसीबी चलाता था. शनिवार की रात 10 बजे वह घर से धर्मपुरा गांव में अपनी ससुराल जाने की बात कह कर निकला था. रविवार तड़के संदिग्ध अवस्था में उसका शव बरेली जनपद क्षेत्र में हाईवे किनारे मिला. सूचना पर फतेहगंज पश्चिमी पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस को उसके पास से कोई आईडी प्रूफ नहीं मिला. वह उसके शव की शिनाख्त नहीं कर सकी. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली जिला अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने मृतक युवक के पास से मिली बाइक से उसकी पहचान की. पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. युवक के मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन शव को लेने के लिए बरेली जिला अस्पताल रवाना हो गए. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार का पालन पोषण करने वाला एकलौता व्यक्ति था. मृतक अपने पीछे पत्नी, 5 वर्षीय पुत्र कुनाल और ढाई वर्षीय पुत्री कनिष्का को छोड़ गया है.
मृतक के चचेरे भाई विकास ने विक्रम गंगवार की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही कार्रवाई की मांग की. विकास ने पुलिस को बताया कि उसका भाई विक्रम गंगवार रात के 12 बजे उसे फोन किया और बताया कि वह बरेली आ गया है लेकिन उसकी तबीयत खराब हो रही है. वह आकर उसे यहां से ले जाए. इसके बाद उसने खुद बाइक लेकर आने की बात कही. अंतिम बार रात के 3 बजे मृतक भाई से उसकी साढू की बात हुई थी. उसके बाद से लगातार भाई का फोन बंद आने लगा. सुबह उसके भाई का मोबाइल फोन किसी युवक ने उठाया.
विकास से पुलिस को बताया कि युवक से अपने भाई के विषय में पूछा तो युवक ने कहा कि रात के 12 बजे उसके मृतक भाई ने बाइक में तेल डलवाने के लिए 500 रुपए में मोबाइल फोन गिरवी रख दिया था. विकास ने आरोप लगाया कि जब रात के 12 बजे और तड़के 3 बजे मृतक भाई से उसके मोबाइल पर बात हुई थी. तो उसका मोबाइल फोन इस युवक के पास रात के 12 बजे गिरवी कैसे रखा हुआ हो सकता है. रविवार को सूचना मिली की उसके भाई का सड़क किनारे शव पड़ा हुआ है. जबकि उसकी बाइक में एक भी खरोंच नहीं है. विकास ने पुलिस को बताया कि हादसे के बाद बाइक क्षतिग्रस्त हो जाती. जबकि उसके मृतक भाई के साथ निकाल दूसरा युवक गायब है.
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे पाया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की. इसके बाद मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी. परिजनों की ओर से इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में हुए सड़क हादसे में राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर समेत तीन की मौत