बरेली : भोजीपुरा इलाके में शनिवार की सुबह पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गई. गौ तस्करों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में एक गौ तस्कर के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए. पुलिस ने घायल गौ तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है.
जंगल में हुई मुठभेड़ :सीओ नबाबगंज चमन सिंह चावड़ ने बताया कि भोजीपुरा इलाके के गांव भूड़ा के जंगल में पुलिस को गौतस्करों के घूमने की सूचना मिली. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह फोर्स को लेकर भूड़ा के जंगल में शनिवार की सुबह पहुंच गए. पुलिस को देखते ही एक गौ तस्कर ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस की गोली गौ तस्कर मोहम्मद शरीफ के दाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी. गोली लगने से वह गिर गया. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. जबकि उसके तीन साथी भाग जाने में सफल रहे.
आरोपी के पास से तमंचा और हथियार बरामद :पुलिस ने घायल गौतस्कर शरीफ निवासी भूड़ा थाना भोजीपुरा को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फरार आरोपियों में सलीम कालिया, मोहम्मद नसीम, वसीम निवासी भूड़ा थाना भोजीपुरा हैं. शरीफ के पास से 315 बोर का तमंचा, नाल में फसा खोखा, एक कारतूस, मांस काटने के लोहे हथियार बरामद किए गए हैं. सभी तस्कर जंगली संरक्षित पशु का शिकार करने की फिराक में थे.
आरोपियों पर दर्ज हैं कई मुकदमे :शरीफ पर जानलेवा हमला आयुध अधिनियम, गोवध निवारण व सलीम कालिया पर चोरी, शस्त्र, अधिनियम, जानलेवा हमला,और समेत गोवध निवारण के आठ मुकदमे दर्ज हैं. वसीम पर मारपीट समेत गौवध के चार मुकदमे दर्ज हैं. जानलेवा हमला व शस्त्र अधिनियम, गौवध के मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ मे प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह के अलावा एसआई मोदी सिंह, अजीत सिंह आदि शामिल रहे.
यह भी पढ़ें :मथुरा से फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार, पुलिस को मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता