बरेलीः बरेली के भुता थाना क्षेत्र में बाइक से थाने लौट रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उसका साथी हेड कांस्टेबल घायल हो गया. घायल हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जिस ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से सिपाही की मौत हुई उसे लेकर चालक फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
बिजनौर निवासी कौशलेंद्र 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था. उसकी तैनाती बरेली के भुता थाने में चल रही थी. बताया जाता है कि कांस्टेबल कौशलेंद्र अपने साथी हेड कांस्टेबल देवेंद्र विक्रम के साथ क्षेत्र में बाइक से गए थे.
लौटते वक्त बारिश होने के चलते उनकी बाइक ग्राम लहिया के पास लिंक रोड पर फिसल गई और बाइक फिसलते ही कांस्टेबल कौशलेंद्र सड़क पर गिर गए. सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने कौशलेंद्र को रौंद डाला. वहीं, साथी हेड कांस्टेबल देवेंद्र विक्रम भी घायल हो गए.
कौशलेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जबकि साथी हेड कांस्टेबल देवेंद्र विक्रम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, ट्रैक्टर ट्राली चालक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.