उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, अवैध संबंधों के शक में ले ली जान, पुलिस को करता रहा गुमराह - बरेली में पत्नी को जलाकर मारने का मामला

बरेली में रविवार को महिला को जलाकर मार जालने के मामले (Cases of Burning Woman to Death in Bareilly) में उसका पति ही आरोपी निकला. आरोपी अपने बयानों में खुद ही फंस गया. इससे सारा राज खुल गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 10:53 PM IST

बरेली: मीरगंज के शाही थाना क्षेत्र में एक शख्स ने रविवार को महिला की पुआल के ढेर में जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी. मायके वालों ने महिला के पति पर अवैध संबंधों के शक में हत्या करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की आग में जिंदा जलाने के कारण दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है. शाही थाना पुलिस ने आरोपी पति को गांव भट्टे के पास से गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, घटना शाही थाना क्षेत्र के गांव खेउ गौटिया की है. नेपाल सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी भीमवती शनिवार रात परिवार के साथ सोई थी. रात करीब 12 बजे उसकी आंख खुली तो पत्नी चारपाई पर नहीं थी. काफी तलाशने के बाद भी कुछ पता नहीं चला. रविवार सुबह फिर खोजबीन शुरू की तो चंद्रसेन के बाग में पत्नी की टूटी चूड़ियां मिलीं और शव को घसीटकर ले जाने के निशान मिले. आगे बढ़े तो 300 मीटर की दूरी पर पुआल के ढेर में भीमवती का अधजला शव पड़ा हुआ था. शव को कुत्तों ने नोचकर क्षत विक्षत कर दिया था. सूचना मिलने पर शाही पुलिस और भीमवती के मायके वाले भी पहुंच गए थे. एसएसपी सुशील घुले और एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्र भी मौके पर पहुंच गए थे.

मृतका भीमवती के भाई हिम्मत सिंह ने आरोप लगाया कि नेपाल सिंह उनकी बहन पर शक करता था. इसके चलते ही उसने बहन की जलाकर हत्या कर दी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया था. ससुरालीजनों ने बताया कि महिला के गांव के ही एक युवक से पिछले डेढ़ साल से प्रेम-संबंध थे. इसके पास से एक-एक करके करीब 10 मोबाइल पकड़े जा चुके हैं, जिनसे वह चोरी-चुपके प्रेमी के संपर्क में रहती थी. वह अक्सर घर से रात को गायब हो जाती थी. वहीं, सूचना पर पहुंचे महिला के मायके पक्ष ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया था.

नेपाल सिंह ने पुलिस को पत्नी के प्रेम संबंध की बात तो बताई. लेकिन, यह नहीं बताया कि उसका रात में भी उससे विवाद हुआ था. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने सुबह पांच बजे नेपाल सिंह को पुआल के ढेर के पास खड़ा देखा था, जबकि यह बात नेपाल सिंह ने पुलिस को नहीं बताई. पुलिस का मानना है कि रात में शव जलाने के बाद हो सकता है कि सुबह वह शव की स्थिति देखने गया होगा. भीमवती के पति नेपाल सिंह पर शक की सुई टिकी हुई थी, जो बयानों में लगातार पुलिस को उलझा रहा था. लेकिन, बाद में वह अपने ही बताए गए बयानों में उलझ गया. पुलिस ने आरोपी पति नेपाल सिंह को घटना का खुलासा करते हुए जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें:चार साल की बच्ची से 24 साल के युवक ने किया रेप, प्राइवेट पार्ट से बह रहा था खून, हालत नाजुक

यह भी पढ़ें:जमानत पर छूटे रेप के आरोपी ने पीड़िता को कुल्हाड़ी से काट डाला, सुलह का बना रहा था दबाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details