बरेली: जिले में एक युवती कई दिनों से लापता थी. युवती के भाई ने थाने में मशुदगी दर्ज कराई थी. दारोगा ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ की. दारोगा ने युवती के साथ युवक को देखे जाने का आरोप लगाते हुए पचास हजार रुपये की डिमांड की. साथ ही रुपये न देने पर हाथ पैर तोड़कर जेल भेजने की भी धमकी दी. इससे परेशान होकर युवक ने रविवार की दोपहर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता ने एसएसपी से शिकायत कर आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिस पर एसएसपी के आदेश पर दरोगा बनवारी लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
थाना शाही क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी द्वारिका प्रसाद का 28 वर्षीय बेटा रोहित अपनी ननिहाल थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव उनासी में रहता था. कुछ दिन पहले फतेहगंज पश्चिमी के गांव पिपरिया निवासी एक युवक ने अपनी बहन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी और रोहित नाम पर आरोप लगाया था. इस मामले में थाना फतेहगंज पश्चिमी का दारोगा बनवारी लाल उनके बेटे रोहित को यह कर परेशान करने लगा कि उसे लापता युवती के साथ रहते हुए देखा गया था. दारोगा ने रोहित को धमकी देते हुए कहा कि अगर मुकदमे से बचना चाहते हो तो 50 हजार रुपये लाकर दो, वरना जेल भेज दूंगा.
इसे भी पढ़े-छेड़छाड़ से परेशान होकर दसवीं की छात्रा ने की आत्महत्या, आरोपी युवक फरार