बरेलीः जिले के बारादरी थाना क्षेत्र में हनीट्रैप का मामला सामने आया है. उत्तराखंड के खटीमा का रहने वाले एक जूता-चप्पल व्यापारी से 5 लाख रुपये की मांग की गई. आरोप है कि एक महिला ने व्यापारी से पहले दोस्ती बढ़ाई. इसके बाद उसे मिलने के लिए बरेली बुलाया. यहां उसने व्यापारी का अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की. फिलहाल पुलिस ने गुरुवार को महिला और उसके पुरुष साथी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, व्यापारी आलोक मित्तल खटीमा में जूता-चप्पल का कारोबार करते हैं. 5 जुलाई को आलोक मित्तल खटीमा से बरेली पहुंचे. इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल नंबर से अपने साले मोहित मित्तल को फोन किया. व्यापारी ने साले से 5 लाख रुपये लेकर बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे के पास आने को कहा. अचानक से बहनोई के 5 लाख रुपये मांगने पर, मोहित को कुछ शक हुआ. वह बरेली पहुंचा और पूरे मामले की शिकायत पहले पुलिस कंट्रोल रूम से की. इसके बाद बारादरी थाने की पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन को ट्रैक किया. मौके पर पहुंचकर आलोक मित्तल से मिले. इस दौरान पुलिस ने हनीट्रैप गैंग की महिला मुन्नी और उसके साथी सतवीर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जब उनसे पूछताछ शुरू की गई, तब जाकर कहानी खुली.