बरेलीःजिलेके हाफिजगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों आनन-फानन में उसे लेकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत स्थिर बनी बनी हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, क्षेत्र के रिठौरा कस्बे के रहने वाले अली हसन शादियों में बग्गी चलाने का काम करते हैं. अली हसन की खुद की घोड़े वाली बग्गी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह अली हसन ने अपनी बग्गी की साफ सफाई की. इसके बाद वह उसे अपने बेटे राशिद (30) और भतीजे अवसाद (28) की मदद से गली में पीछे हटा कर खड़ा कर रहे थे. इसी दौरान उनकी बग्गी पास से गुजर रही बिजली की 11000 हाइटेंशन लाइन से टच हो गई. इससे बग्गी में करंट उतर गया और तीनों उसकी चपेट में आ गए. करंट लगने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में तीनों एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने राशिद और अवसाद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अली हसन की हालत गंभीर है. मौत से परिवार में कोहराम मच गया.