उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाई टेंशन तार से टकराई बग्गी, करंट लगने 2 लोगों की मौत - 2 people died to electrocution

बरेली में एक बग्गी हाइटेंशन तार से टकरा गई, जिससे तीन लोग करंट की चपेट में आ गए. इनमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया.

Two died due to electrocution in Bareilly
Two died due to electrocution in Bareilly

By

Published : Jun 24, 2023, 12:49 PM IST

बरेलीःजिलेके हाफिजगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह करंट लगने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों आनन-फानन में उसे लेकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत स्थिर बनी बनी हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, क्षेत्र के रिठौरा कस्बे के रहने वाले अली हसन शादियों में बग्गी चलाने का काम करते हैं. अली हसन की खुद की घोड़े वाली बग्गी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह अली हसन ने अपनी बग्गी की साफ सफाई की. इसके बाद वह उसे अपने बेटे राशिद (30) और भतीजे अवसाद (28) की मदद से गली में पीछे हटा कर खड़ा कर रहे थे. इसी दौरान उनकी बग्गी पास से गुजर रही बिजली की 11000 हाइटेंशन लाइन से टच हो गई. इससे बग्गी में करंट उतर गया और तीनों उसकी चपेट में आ गए. करंट लगने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में तीनों एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने राशिद और अवसाद को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अली हसन की हालत गंभीर है. मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

बिजली करंट लगने से 2 व्यक्तियों की मौत हुई है, जबकि एक झुलस गया है. हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवारजन जो भी तहरीर देंगे, उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.-चेतराम वर्मा, इंस्पेक्टर, हाफिजगंज थाना

ये भी पढ़ेंःहाईटेंशन तार से टकराई बैंड-बाजे की गाड़ी, दो किशोरों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details