उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video : बारात में आए युवकों ने लग्जरी गाड़ियों से बाहर निकलकर सड़कों पर किया जमकर हुड़दंग - बरेली में बारातियों का हंगामा

बरेली में एक बारात में आए युवकों ने लग्जरी गाड़ियों से बाहर लटक कर जमकर हुड़दंग (Barati Ruckus on Streets in Bareilly) किया. इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने 5 बाराकियों को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 8:47 PM IST

बरेली में युवकों का सड़कों पर हुड़दंग

बरेली:बारादरी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को कार सवार बारातियों को सड़क पर हुड़दंग काटना महंगा पड़ा. पुलिस ने इस मामले में 5 युवकों को गिरफ्तार कर 6 लग्जरी कारों को सीज कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलते ही हुड़दंग कर रहे बारातियों पर कड़ी कार्रवाई की. वहीं, हुड़दंग कर रहे बारातियों का वीडियो भी किसी ने बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की रविवार रात को बारादरी थाना क्षेत्र के एक बारात घर में बारात गई थी. दूल्हे के दोस्त लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर गाड़ियों के दरवाजे और छतों से बाहर लटककर हुड़दंग काटते हुए बारात में जा रहे थे कि तभी हुड़दंगियों का काफिला बरेली के सैटलाइट बस अड्डे से गुजरा, जहां पुलिस को उनके हुड़दंग की जानकारी हुई. इसके बाद बारादरी थाने के प्रभारी अमित पांडे को भी मामले की तुरंत सूचना मिल गई और उन्होंने रविवार रात में ही छापा मारकर बारात घर के बाहर हुड़दंग काट रहे 5 बारितियों आरिफ, समीर, इमरान, रशीद और जानकी प्रसाद को पुलिस गिरफ्तार करते हुए 6 गाड़ियों को थाने लाकर सीज कर दिया. पांचों बारातियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया. यहां से उनको जमानत मिल गई.

बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की बारात में शामिल लग्जरी गाड़ियों की खिड़की और छतों से बाहर निकलकर हंगामा काटते हुए कुछ युवक घूम रहे हैं. इसके बाद पहचान कर पांच कार चालकों को बारात घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, 6 लग्जरी गाड़ियों को सीज कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:असम की चेसिस लगी है भाजपा विधायक की फॉर्च्यूनर में, बड़ा सवाल- कहां से आया गाड़ी का ढांचा

यह भी पढ़ें:टायर चोर पुलिस: थाने के बाहर खड़ी सीज कार का पहिया खोल ले गया सिपाही, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details