बरेली:बारादरी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को कार सवार बारातियों को सड़क पर हुड़दंग काटना महंगा पड़ा. पुलिस ने इस मामले में 5 युवकों को गिरफ्तार कर 6 लग्जरी कारों को सीज कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलते ही हुड़दंग कर रहे बारातियों पर कड़ी कार्रवाई की. वहीं, हुड़दंग कर रहे बारातियों का वीडियो भी किसी ने बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की रविवार रात को बारादरी थाना क्षेत्र के एक बारात घर में बारात गई थी. दूल्हे के दोस्त लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर गाड़ियों के दरवाजे और छतों से बाहर लटककर हुड़दंग काटते हुए बारात में जा रहे थे कि तभी हुड़दंगियों का काफिला बरेली के सैटलाइट बस अड्डे से गुजरा, जहां पुलिस को उनके हुड़दंग की जानकारी हुई. इसके बाद बारादरी थाने के प्रभारी अमित पांडे को भी मामले की तुरंत सूचना मिल गई और उन्होंने रविवार रात में ही छापा मारकर बारात घर के बाहर हुड़दंग काट रहे 5 बारितियों आरिफ, समीर, इमरान, रशीद और जानकी प्रसाद को पुलिस गिरफ्तार करते हुए 6 गाड़ियों को थाने लाकर सीज कर दिया. पांचों बारातियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया. यहां से उनको जमानत मिल गई.