उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Attack On Girl In Bareilly : ब्रेकअप होने से नाराज पूर्व प्रेमी ने छात्रा और उसके भाई पर किया था फायर स्प्रे से हमला, गिरफ्तार - girl student attack with fire spray in bareilly

बरेली में छात्रा के पूर्व प्रेमी ने उस पर और उसके भाई पर फायर स्प्रे से हमला (Attack On Girl In Bareilly) किया था. इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ने किया. उन्होंने कहा कि छात्रा के उससे बात न करने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 4:11 PM IST

बरेली में छात्रा और उसके भाई पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बरेली: इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को घर में सो रही नीट की तैयारी कर रही छात्रा और उसके भाई पर एसिड अटैक के मामले में पुलिस ने पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया. प्रेमी ने ब्रेकअप होने से परेशान होकर ऐसिड से नहीं, बल्कि फायर स्प्रे से अटैक किया था. इतना ही नहीं प्रेमी ने ऑनलाइन फायर स्प्रे को मंगाया था और उसी से रात के अंधेरे में काले कपड़े पहनकर घटना को अंजाम दिया था.

पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले डेन्टिस्ट की बेटी, बेटा और छोटा भाई बरेली के इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं. बेटी नीट की तैयारी कर रही है तो उसका भाई 11वीं का छात्र है. बताया जा रहा कि सोमवार रात को छात्रा और उसका भाई कमरे में सो रहा था. आरोप लगाया गया कि मंगलवार की तड़के अज्ञात ने छात्रा और उसके भाई पर एसिड से अटैक कर दिया. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जब जांच शुरू की तो जो कहानी निकल कर आईं उसे सुनकर सभी दंग रह गए.

बरेली पुलिस ने छात्रा से पूछताछ की. इसके बाद कॉल डिटेल निकालने के बाद जांच शुरू की. फिर छात्रा के प्रेमी और पूर्व प्रेमी सहित तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूर्व प्रेमी ने जो घटना का खुलासा किया, उसे सुनकर सभी दंग रह गए. बताया जा रहा है कि छात्रा और उसके भाई पर स्प्रे अटैक करने वाला आरोपी छात्रा का पूर्व प्रेमी है. दोनों में पहले बातचीत हुआ करती थी. लेकिन, कुछ दिनों से छात्रा ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया और यही बात उसको ना गवार गुजर रही थी. बताया जा रहा है कि छात्रा ने आरोपी को सोशल साइट पर ब्लॉक कर उससे बातचीत करना बंद कर दिया था. छात्रा के आरोपी से बातचीत न करने से दुखी होकर आरोपी ने उसे सबक सिखाने की ठान ली. इसके बाद उसने ऑनलाइन फायर स्प्रे मंगवाया. इसके बाद रात के अंधेरे में कोई देख न सके, इसके लिए उसने काले कपड़े पहनकर पूरी घटना को अंजाम दिया. फिर मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने छात्रा के पूर्व प्रेमी युवांश को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि नीट की तैयारी कर रही छात्रा और उसके भाई पर फायर स्प्रे से हमला हुआ था. इसमें दोनों के चेहरे जल गए थे. इस मामले में युवांश नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसको जेल भेजा गया है. इस घटना के पीछे जो मोटिव था, वह प्रेम प्रसंग था. आरोपी की काफी दिनों से छात्रा से बात नहीं हो पा रही थी. इसी से दुखी होकर उसने उस पर फायर स्प्रे से हमला किया था. अभी तक जो पता चला है कि आरोपी ने फायर स्प्रे को ऑनलाइन मंगाया था और कोई पकड़ न सके, इसलिए उसने रात में काले कपड़े पहनकर घटना को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें:Murder in Aligarh: पिटाई के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details