बरेली:कोतवाली बहेड़ी क्षेत्र में गौतस्करी के खेल में चेयरमैन के पति के शामिल होने का चौंकाने वाला मामला भी सामने आया है. यहां प्रतिबंधित पशुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने पर चालक ने कई पशुओं को फेंक दिया जिससे 3 पशुओं की मौत हो गई. ग्रामीणों के हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चेयरमैन पति को गिरफ्तार कर लिया. चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इसके साथ ही चेयमैन पति से पूछताछ कर रही है.
बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिंगौथी गांव के पास गुरुवार की रात 11 बजे ग्रामीणों ने तस्करी की सूचना पर प्रतिबंधित पशुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोक लिया. चालक ने ट्रॉली में पशुओं को ठूंसकर भरा हुआ था. ग्रामीणों को देख आरोपी ने कुछ पशुओं को गाड़ी से नीचे फेंक दिया. इस दौरान तीन पशुओं की मौत हो गई जबकि 2 पशुओं के पैर टूट गए. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे नगर पंचायत फरीदपुर लिखी कार चल रही थी. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने कार को रोक लिया. कार में चेयरमैन पति देवदत्त राजपूत समेत सुनील, गंगाराम, महेंद्र पाल, नरेश पाल, नरेशपाल सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने चेयरमैन के पति समेत 7 लोगों को सौंप दिया. एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय और सीओ डॉ. तेजवीर सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया.