उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नीट की तैयारी कर रही छात्रा और उसके भाई पर फेंका तेजाब, अस्पताल में चल रहा इलाज - बरेली एसिड अटैक

बरेली में घर के बाहर सो रहे भाई और बहन पर कुछ लोगों ने तेजाब फेंक (Bareilly brother sister acid attack )दिया. इससे दोनों झुलस गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 5:38 PM IST

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बरेली : जिले के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रही छात्रा और उसके भाई पर कुछ लोगों ने तेजाब फेंक दिया. घटना उस वक्त हुई जब दोनों घर में सो रहे थे. झुलसे भाई और बहन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एक आरोपी पहले से ही छात्रा का परिचित बताया जा रहा है.

पीलीभीत के रहने वाले हैं भाई और बहन :पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक डेंटिस्ट की बेटी और बेटा बरेली के इज्जत नगर में किराए का कमरा लेकर रहते हैं. युवती नीट की तैयारी कर रही है जबकि उसका भाई 11th की पढ़ाई कर रहा है. छात्रा अपने भाई और चाचा के साथ किराए के मकान पर ऊपरी तल पर रहती है. बताया जा रहा है कि सोमवार को उसके चाचा की तबीयत कुछ खराब होने के चलते वह कमरे से बाहर सो रहे थे, जबकि भाई-बहन कमरे में सो रहे थे. उन्होंने दरवाजा खुला छोड़ रखा था जिससे चाचा को कोई जरूरत हो तो वह कह सकें.

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

रात में सोते समय किया हमला :रात के अंधेरे में किसी ने छात्रा और उसके भाई के ऊपर तेजाब फेंक दिया. इससे दोनों भाई-बहन झुलस गए. इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल पहुंची छात्रा की मां ने बताया कि देर रात तक दोनों भाई-बहनों ने पढ़ाई की थी और उसके बाद वह सो गए थे. उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद नहीं किया था. इस बीच रात में कुछ लोग पहुंचे और तेजाब फेंक दिया. जानकारी लगते ही इज्जत नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. आला अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. झुलसे भाई और बहन से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

एक आरोपी पहले से ही छात्रा से परिचित है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से जानकारी जुटाई जा रही है. प्रथम दृश्य जानकारी में आया है कि जिस व्यक्ति ने एसिड अटैक किया है, वह पहले ही इनका परिचित है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :इस शहर की हर गली में गूंज रहा-तेजाब ले लो, दाम केवल 20 रुपये लीटर, अफसरों को खबर नहीं

रायबरेली में सुनार के बेटे ने तेजाब को पानी समझ दुकान से बाहर फेंका, छात्रा समेत चार बच्चे झुलसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details