बरेली:मीरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को दुष्कर्म में असफल होने पर किशोरी के ऊपर हंसिया से हमला करने वाले सिरफिरे पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. किशोरी के पिता की तहरीर पर दुष्कर्म, जानलेवा हमले की कोशिश समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार दोपहर एक किशोरी घर पर बनी झोपड़ी में सो रही थी. इस दौरान किशोरी को अकेला पाकर गांव का ही पड़ोसी एक युवक उसके साथ गलत नियत से छेड़छाड़ करने लगा. छेड़छाड़ की वजह से किशोरी की आंख खुल गई. किशोरी ने विरोध किया. लेकिन, वह युवक नहीं माना. किशोरी के शोर मचाने पर युवक ने हंसिया से उस पर हमला कर दिया, जिससे किशोरी के बाएं हाथ की कई उंगलियां और दाहिने हाथ की एक उंगली कट गई. किशोरी की गर्दन व मुंह पर भी चोटे आई हैं. किशोरी से गाली-गलौज करता हुआ और जान से मारने की धमकी देकर युवक मौके से फरार हो गया.