बरेलीः जिले में सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रधानमंत्री मोदी के "नो चाइल्ड लेबर" अभियान चलाया. इसके चलते कई नाबालिग बच्चों को चाइल्ड लेबर से मुक्त कराया और दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान भी किए गए.
बरेलीः क्राइम ब्रांच ने चलाया "नो चाइल्ड लेबर"अभियान, कई बच्चों को कराया मुक्त - बेरली क्राइम ब्रांच
यूपी के बरेली जिले में क्राइम ब्रांच ने "नो चाइल्ड लेबर"अभियान चलाया. इसके तहत मिशन मार्केट में कई दुकानों पर काम कर रहे नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया.
![बरेलीः क्राइम ब्रांच ने चलाया "नो चाइल्ड लेबर"अभियान, कई बच्चों को कराया मुक्त क्राइम ब्रांच ने शुरू किया नो चाइल्ड लेबर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:11:33:1600080093-up-brl-01-nochild-leaber-2020-up10065-14092020144848-1409f-01283-458.jpg)
बता दें कि काफी लंबे समय से देश में चाइल्ड लेबर के मामले प्रकाश में आ रहे थे. जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "नो चाइल्ड लेबर" अभियान बनाया. इसी अभियान के तहत आज बरेली में अभियान को अमल में लाते हुए मिशन मार्केट में कई दुकानों में काम कर रहे नाबालिग बच्चों को चाइल्ड लेबर से मुक्त कराया गया. साथ ही दुकानदारों के चालान भी किए गए.
वहीं पुलिस पर एक नाबालिग को लात-घूसों से पीटे जाने का आरोप भी लगाया गया. बता दें कि मोहम्मद इरफान नामक व्यक्ति ने बताया कि उसका बेटा अपने लिए कपड़े लेने आया था, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसे लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया.