उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: व्यापारी से लूटपाट का क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा - बरेली समाचार

उत्तर प्रदेश के बरेली में  क्राइम ब्रांच ने पेट्रोल पंप मालिक से हुई लूटपाट का खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच ने 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 1 लाख 49 हजार रुपए, दो तमंचे सहित व्यापारी का मोबाइल और एक मोटर साइकिल बरामद की है.

क्राइम ब्रांच ने लुटेरों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 24, 2019, 3:38 PM IST

बरेली:जिले के नबाबगंज थाना में पेट्रोल पंप मालिक से हुई लूटपाट का क्राइम ब्रांच ने खुलासा कर दिया है. 10 जुलाई को लुटेरों ने पेट्रोल पंप मालिक की आंख में मिर्च पाउडर डालकर 2 लाख 95 हजार की वारदात को अंजाम दिया था. क्राइम ब्रांच ने इस खुलासे के लिए एक टीम बनाई और सर्विलांस के जरिए बदमाशों का पता लगाया.

क्राइम ब्रांच ने लुटेरों को किया गिरफ्तार

क्या थी पूरी घटना:

  • बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र का मामला है.
  • नवाबगंज की आदर्श नगर कॉलोनी निवासी जितेंद्र मोहन का नबाबगंज रोड पर पैरोलपम्प है
  • 10 जुलाई की रात मालिक अपनी पेट्रोल टंकी को बंद करके घर लौट रहा था.
  • उसी रात तीन बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक के आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लूट की थी.
  • घटना के दौरान बदमाशों ने मालिक से 2 लाख 95 हजार की नकदी लूट ली थी.
  • घटना के बाद से ही पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी थी.
  • क्राइम ब्रांच ने सर्विलांस के जरिए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • पुलिस ने बदमाशों के पास से 1 लाख 49 हजार रुपए,मोबाईल, दो तमंचे और बाइक बरामद की है

पेट्रोल पंप पर निर्माण कार्य के दौरान बदमाश जीशान ने मिट्टी सप्लाई का काम किया था. उसी वक्त पेट्रोल पंप मालिक को कैश ले जाते हुए देखा था, तभी साथियों के साथ मिल कर लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई. बदमाशों के पास से 1 लाख 49 हजार रुपए और 2 तमंचे 5 कारतूस मोबाइल और 1 बाइक बरामद की है.
रमेश भारतीय, एसपी क्राइम ब्रांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details