उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डायल 112 पर कॉल कर सिरफिरे ने कहा- गर्लफ्रेंड से करा दो शादी वरना कर दूंगा हत्या और अगले ही दिन...

एक सिरफिरे आशिक ने डायल 112 पर कॉल कर एक युवती को अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए उसने उससे शादी कराने की गुहार लगाई. साथ ही धमकी भी दी अगर उसकी शादी उसकी गर्लफ्रेंड से नहीं हुई तो वो उसकी हत्या कर देगा. इस बीच अगले ही दिन सिरफिरे आशिक ने एक दूसरी लड़की से अपनी दोस्ती का इजहार किया और उसके मना करने पर उसकी हत्या कर दी.

बरेली  bareilly latest news  etv bharat up news  bareilly crime news  डायल 112 पर कॉल  गर्लफ्रेंड से करा दो शादी  वरना कर दूंगा हत्या  Crazy lover killed  killed the girl in bareilly  बरेली के भमोरा थाना
बरेली bareilly latest news etv bharat up news bareilly crime news डायल 112 पर कॉल गर्लफ्रेंड से करा दो शादी वरना कर दूंगा हत्या Crazy lover killed killed the girl in bareilly बरेली के भमोरा थाना

By

Published : Apr 9, 2022, 8:42 AM IST

बरेली:बरेली में एक सिरफिरे आशिक ने डायल 112 पर कॉल कर एक युवती को अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए उसने उससे शादी कराने की गुहार लगाई. साथ ही धमकी भी दी अगर उसकी शादी उसकी गर्लफ्रेंड से नहीं हुई तो वो उसकी हत्या कर देगा. इस बीच अगले ही दिन सिरफिरे आशिक ने एक दूसरी लड़की से अपनी दोस्ती का इजहार किया और उसके मना करने पर उसकी हत्या कर दी. वहीं, छात्रा की हत्या के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जब सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार किया तो आरोपी ने अपना गुहार कुबूल लिया और इसके बाद उसने जो बातें कही उसे सुन पुलिसवाले दंग रह गए.

दरअसल, बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र की निवासी इंटर की छात्रा शिवानी की बुधवार की सुबह पानी के गड्ढे में लाश मिली थी. जिसकी नुकीले हथियार से वार कर हत्या की गई थी. पुलिस ने जब छात्रा की हत्या के मामले में जांच शुरू की तो जो कहानी निकल कर सामने आई उसे सुनकर बरेली पुलिस भी हैरान रह गई. बरेली के भमोरा थाने की पुलिस ने जब कॉल डिटेल के आधार पर इंटर की छात्रा शिवानी से आखरी बार बात करने वाले युवक अजय को हिरासत में लिया तो पता चला कि जिस फोन से शिवानी को कॉल आया था वह फोन अजय का जरूर था, लेकिन 4 अप्रैल को वह चोरी हो गया था. ऐसे में घटना वाले दिन उसे अजय ने नहीं, बल्कि किसी और ने कॉल किया था.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल

वहीं, जब पुलिस ने अजय के चोरी हुए नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई तो उसमें एक और कहानी सामने आई. कॉल डिटेल में बीते 4 अप्रैल से पहले भी मृतक छात्रा का अजय के मोबाइल से बात होने की जानकारी मिली. ऐसे में जब पुलिस ने उस कॉल के बारे में अजय से पूछा तो अजय ने बताया कि वह कॉल उसने नहीं, बल्कि उसके ही गांव के रहने वाले विकास ने की थी. जिसके बाद पुलिस ने विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इंटर की छात्रा की हत्या की पूरी कहानी खुलकर सामने आ गई. इतना ही नहीं एक और धमकी भरी घटना की जानकारी भी पुलिस को मिली.

इसे भी पढ़ें - कानपुर पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगा रहे तीन अभियुक्तों को दबोचा

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जब विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो छात्रा से दोस्ती करना चाहता था. इसके लिए उसने अजय का मोबाइल चोरी किया था और छात्रा से राहुल बनकर फोन पर बात करता था. इसी बीच बीते मंगलवार की देर रात उसने छात्रा को मिलने के लिए बुलाया था, जहां छात्रा पहुंची तो वहां राहुल नहीं, बल्कि विकास मिला और राहुल के बारे में पूछने पर विकास ने पहले कहा कि कुछ देर में राहुल आ रहा है. वहीं, जब काफी देर तक राहुल नहीं आया तो छात्रा ने फिर उससे पूछा कि राहुल कहां है और कुछ देर इंतजार करने के बाद वो घर जाने लगी.

इतने में आरोपी विकास ने छात्रा का हाथ पकड़ कर अपने प्यार का इजहार कर दिया और दोस्ती करने को कहा पर छात्रा ने उससे दोस्ती करने से मना कर दिया. साथ ही उसने अपने घरवालों से शिकायत करने की भी धमकी दी. जिसके बाद गुस्से में आकर सिरफिरे ने छात्रा के गले में पड़े दुपट्टे से उसका गला घोट दिया और उसे मरा जानकर पास के पानी भरे गड्ढे में उसे फेंककर वहां से फरार हो गया. लेकिन कुछ देर बाद घर पहुंचकर उसको अहसास हुआ कि अगर शिवानी जिंदा हुई तो उसकी पोल खुल जाएगी. ऐसे में आरोपी घर में रखे चाकू को ले दोबारा आया उसने छात्रा के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी. वहीं, शिवानी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार सिरफिरे आशिक ने अपना गुनाह कुबूल लिया है.

डायल 112 पर कॉल कर दी थी हत्या की धमकी: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी विकास ने 4 अप्रैल को अजय का फोन चोरी किया था. जिसके बाद उसने बरेली के आवंला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को फोनकर दोस्ती करने को कहा था, लेकिन जब उसने मनाकर दिया तो आरोपी ने कई अन्य युवतियों को भी फोन किया था. वहीं, बीते चार अप्रैल को आरोपी ने डायल 112 पर कॉल कर आंवला थाना क्षेत्र की निवासी युवती को अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए उससे शादी कराने की बात कही और शादी न होने पर उसकी हत्या करने की भी धमकी दी थी. साथ ही बताया गया कि आरोपी ने डायल 112 पर एक बार नहीं, बल्कि दो बार कॉल कर लड़की की हत्या करने की धमकी दी थी. ऐसे में वहां मौजूद महिलाकर्मी ने उसे समझाने की भी कोशिश की थी. इधर, एक युवती ने आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. लेकिन पुलिस उस तक पहुंच पाती कि इससे पहले ही आरोपी ने घटना को अंजाम दे दिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details