बरेलीः मीरगंज थाना क्षेत्र के पैगानगरी गांव में शनिवार की सुबह जब ग्रामीण खेतों पर गए तो प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष देख उनके होश उड़ गए. ग्रामीणों ने इसके बाद जमकर हंगामा किया. पशुओं के अवशेष मिलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और तस्करों के खिलाफ तनाव की स्थिति रही. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और अवशेषों को दफनाने के लिए व्यवस्था की.
अवशेष देखते ही ग्रामीणों में फैल गया था आक्रोश
तीन प्रतिबंधित जानवरों के अवशेष गन्ने के खेत में पडे़ थे. गांव वालों को जब इसका पता चला तो उनमें आक्रोश फैल गया. सूचना पर दारोगा देवराज सिंह गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर अवशेष एकत्र कराए. पशु चिकित्सक को बुलाकर मांस का सैंपल कराया. अवशेषों को गड्ढा खुदवाकर दफना दिया गया.