उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में 5 गौ तस्करों पर मुकदमा दर्ज, एक गिरफ्तार

बरेली की मीरगंज थाना पुलिस ने 5 तस्करों के खिलाफ गौ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव पैगानगरी में शनिवार की सुबह जंगल में प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले थे.

पैगानगरी में पशु के अवशेष बरामद.
पैगानगरी में पशु के अवशेष बरामद.

By

Published : Mar 21, 2021, 8:59 AM IST

बरेलीः मीरगंज थाना क्षेत्र के पैगानगरी गांव में शनिवार की सुबह जब ग्रामीण खेतों पर गए तो प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष देख उनके होश उड़ गए. ग्रामीणों ने इसके बाद जमकर हंगामा किया. पशुओं के अवशेष मिलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और तस्करों के खिलाफ तनाव की स्थिति रही. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और अवशेषों को दफनाने के लिए व्यवस्था की.

अवशेष देखते ही ग्रामीणों में फैल गया था आक्रोश
तीन प्रतिबंधित जानवरों के अवशेष गन्ने के खेत में पडे़ थे. गांव वालों को जब इसका पता चला तो उनमें आक्रोश फैल गया. सूचना पर दारोगा देवराज सिंह गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर अवशेष एकत्र कराए. पशु चिकित्सक को बुलाकर मांस का सैंपल कराया. अवशेषों को गड्ढा खुदवाकर दफना दिया गया.

यह भी पढ़ेंः-बरेली में फिर सक्रिय हुए पशु तस्कर

24 घंटे में हुई कार्रवाई
सूचना पर बीजेपी कार्यकर्ता, जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी, कैलाश शर्मा, नरेंद्र गंगवार और तमाम कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर घटना पर रोष जताया और पुलिस से 24 घंटे में तस्करों को पकड़ने की मांग की. मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं पुलिस ने रात में ही 5 गौ तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ट्विटर के माध्यम से दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details