बरेली:जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस मुठभेड़ में गोकशी का आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. घायल सिपाही और आरोपी इलाज के लिए बहेड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. गोकशी के उपकरणों को बरामद करने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने तमंचे से फायर कर दिया था.
Bareilly News: पुलिस मुठभेड़ में गोकशी का आरोपी घायल, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती - Cow slaughter accused injured
बरेली में गोकशी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. दोनों का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है.
बहेड़ी थाना क्षेत्र के अखा गांव में गुरुवार को गोकशी की घटना सामने आई थी. जिसपर पुलिस ने शुक्रवार को गोकशी के मुख्य आरोपी मंजूर अहमद को उसके चार अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद शुक्रवार की शाम को बहेड़ी थाने की पुलिस गोकशी की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए औजारों को बरामद करने के लिए मुख्य आरोपी मंजूर अहमद को लेकर अखा गांव के खेतों में पहुंची थी. जहां पर आरोपी ने पहले से छिपा रखे तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जिससे एक गोली सिपाही रवि राज के हाथ में लगी. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए मंजूर अहमद के पैर में गोली मार दी. गोली लगने से घायल सिपाही और गोकशी के आरोपी को तुरंत पुलिस ने बहेड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें:AZAMGARH NEWS: प्रेमी ने पहले प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद को भी उड़ाया