उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19 : तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने को PICU वार्ड तैयार

सीएमएस पवन कपाही ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट लग चुका है. इससे कोविड हॉस्पिटल के पिकू वार्ड समेत सभी बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई की भी व्यवस्था कर दी गई है. बताया कि उनके पास दो मैनिफोल्ड भी है. अगर ऐसे में इलेक्ट्रिसिटी की कोई दिक्कत होती है तो सिलेंडर से भी ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकती है.

COVID-19 : तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने को  PICU वार्ड तैयार
COVID-19 : तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने को PICU वार्ड तैयार

By

Published : Aug 18, 2021, 10:41 AM IST

बरेली :वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर संभावना जताई जा रही हैं कि ये बच्चों के लिए अधिक खतरनाक हो सकती है. बरेली में 300 बेड कोविड हॉस्पिटल समेत बरेली में 4 सीएचसी में PICU WARD (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट वार्ड) स्थापित कर दिया गया है. पिकू वार्ड को तमाम आवश्यक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है जहां 6 माह की उम्र से 17 वर्ष तक के बच्चों को उपचार दिया जाएगा.

तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने को PICU वार्ड तैयार

वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में देखा गया कि कोरोना ने हर किसी को प्रभावित किया. यहां तक कि अस्पतालों में मरीजों को वो तमाम ज़रूरी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पाईं जो उस वक्त उन्हें चाहिए थीं. बरेली में शासन की मंशा के मुताबिक कोविड हॉस्पिटल में तीसरी लहर को लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन गंभीर है. यही वजह है कि यहां पीआईसीयू (पिकू वार्ड ) स्थापित कर दिए गए हैं.

तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने को PICU वार्ड तैयार

इस बारे में 300 बैड कोविड हॉस्पिटल के सीएमएस डॉक्टर पंकज कपाही बताते हैं कि कोविड अस्पताल में पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पिकू) वार्ड को तैयार कर लिया गया है. बताया कि 300 बेड कोविड हॉस्पिटल में तीसरी लहर की आशंका को मद्देनजर अलग से पिकू वार्ड बनाया गया है. इसमें 40 बेड आईसीयू के स्थापित किए गए हैं. इनमें 10 बेड पर वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है.

तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने को PICU वार्ड तैयार

यह भी पढ़ें :चोरी और गायब हुए 21 लाख के मोबाइल बरामद, पुलिस ने मालिकों को सौंपा

सीएमएस पवन कपाही ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट लग चुका है. इससे कोविड हॉस्पिटल के पिकू वार्ड समेत सभी बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई की भी व्यवस्था कर दी गई है. बताया कि उनके पास दो मैनिफोल्ड भी है. अगर ऐसे में इलेक्ट्रिसिटी की कोई दिक्कत होती है तो सिलेंडर से भी ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकती है.

तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने को PICU वार्ड तैयार

सीएमएस ने बताया कि अगर आवश्यकता पड़ी तो वो और भी बैड बढ़ा सकते हैं. कहा कि आवश्यकता पड़ी तो 80 बेड तक बढ़ाए जा सकते हैं. गौरतलब है कि 6 महीने से लेकर 17 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पिकू वार्ड में एडमिट कर उपचार की व्यवस्था रहेगी.

तीसरी लहर से बच्चों को सुरक्षित रखने को PICU वार्ड तैयार

एसीएमओ डॉक्टर आशिक कुमार ने बताया कि आंवला, बहेड़ी मीरगंज, शीशगढ़ सीएचसी पर भी 30 -30 बेड का पिकू वार्ड का निर्माण कराया गया है. इसमें मीरगंज बहेड़ी सीएचसी पर वेंटिलेटर भी उपलब्ध करा दिए गए हैं.

उन्होंने बताया कि खयोंकी जिले में अलग अलग स्थान पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए है ताकि ऑक्सीजन की किल्लत से छुटकारा मिल सके. बहरहाल इन दिनों संक्रमण काबू में है लेकिन जिस तरह तीसरी लहर के क़यास लगाए जा रहे थे, उनके मद्देनजर पिकू वार्ड स्थापित कर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर ली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details