बरेली:जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में चचेरे भाई और उसके तीन बेटों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. पारिवारिक रंजिश के चलते चचेरे भाई ने धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया. सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
थाना फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले 55 वर्षीय बाबूराम का उसके चचेरे भाई प्रेमपाल से काफी पुराना विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों परिवारों में आए दिन गाली गलौज होती रहती है. बाबूराम के बेटे का आरोप है कि उसी पुराने विवाद को लेकर एक बार फिर बाबूराम और उसके भाई प्रेमपाल के बीच गाली गलौज हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमपाल और उसके तीन बेटों ने मिलकर धारदार हथियार से बाबूराम पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.
पुराने विवाद के चलते भाई ने ली भाई की जान