उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रंजिश में चचेरे भाई ने की भाई की हत्या, तीन गिरफ्तार - फतेहगंज पश्चिमी पुलिस

बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में चचेरे भाई और उसके तीन बेटों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. पारिवारिक रंजिश के चलते चचेरे भाई ने धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Bareilly crime news
चचेरे भाई ने की युवक की हत्या.

By

Published : Mar 31, 2021, 7:20 PM IST

बरेली:जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में चचेरे भाई और उसके तीन बेटों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. पारिवारिक रंजिश के चलते चचेरे भाई ने धारदार हथियार से वारदात को अंजाम दिया. सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

थाना फतेहगंज पश्चिमी के रहने वाले 55 वर्षीय बाबूराम का उसके चचेरे भाई प्रेमपाल से काफी पुराना विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों परिवारों में आए दिन गाली गलौज होती रहती है. बाबूराम के बेटे का आरोप है कि उसी पुराने विवाद को लेकर एक बार फिर बाबूराम और उसके भाई प्रेमपाल के बीच गाली गलौज हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रेमपाल और उसके तीन बेटों ने मिलकर धारदार हथियार से बाबूराम पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया.

पुराने विवाद के चलते भाई ने ली भाई की जान

बताया जा रहा है कि मृतक बाबूराम और प्रेमपाल का काफी पुराना विवाद चल रहा था. इसको लेकर एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि बाबूराम की उसके भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर हत्या कर दी.

4 लोगों पर दर्ज किया गया हत्या का मुकदमा

फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने बाबूराम की हत्या के आरोप में भाई प्रेमपाल, भतीजा मुकेश, धर्मेंद्र और कृष्णपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. इसके बाद पुलिस ने प्रेमपाल, धर्मेंद्र और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया. कृष्णपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. बाबू की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें -बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मोहाली कोर्ट में हुई पेशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details