बरेली: जिले में एक युवक पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है. लड़की के पिता ने मामले की तहरीर थाने में दे दी है. घर से भागने के बाद लड़की ने अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. लड़की ने परिजनो से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है.
बरेली: घर से भागा प्रेमी जोड़ा, प्रेमिका का वीडियो वायरल - प्रेमिका का वीडियो वायरल
बरेली में एक युवक पर नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगा है. लड़की के पिता ने मामले की तहरीर थाने में दे दी है. घर से भागने के बाद लड़की ने अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
आरोप है की बहेड़ी नगर के मोहल्ला शाहगढ़ निवासी एक युवक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी प्रेम प्रसंग के चलते बीती रात युवक लड़की को अपने साथ भगा ले गया. प्रेमी जोड़े ने घर से भागने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल किया है, जिसमें उसने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. वहीं लड़की के पिता ने ने थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि युवक उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है.
एसएसपी रोहित सिह सहजवाण ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है. लड़की ने अपना वीडियो जारी कर अपने आप को बालिग बताते हुए सुरक्षा की मांग की है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. दोनों को बरामद करने के बाद नियमानुसार न्यायलय में प्रस्तुत करके 164 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी और अगर सुरक्षा की उसमें कोई बात आएगी तो निश्चित ही सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी.