बरेली: जिले में एक प्रेमी जोड़े ने करीब एक साल पहले शादी कर ली थी. शादी के एक साल बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में लड़की ने घरवालों से अपनी जान को खतरा बता रही है. दोनों ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.
बरेली: प्रेम विवाह करने के बाद लड़की ने वीडियो वायरल कर लगाई सुरक्षा की गुहार - bareilly latest news
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक प्रेमी दंपति ने वीडियो वायरल कर परिजनों से जान का खतरा बताया है. इस वीडियो में प्रेमी दंपति सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.
![बरेली: प्रेम विवाह करने के बाद लड़की ने वीडियो वायरल कर लगाई सुरक्षा की गुहार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6237529-thumbnail-3x2-image.jpg)
दरअसल आंवला थाना क्षेत्र के रहने वाले दोनों ने पिछले साल जुलाई में प्रेम विवाह किया था. आरोप है कि धर्म अलग होने की वजह से लड़की के घर वाले जान से मारने को धमकी दे रहे हैं, जिसके बाद दोनों ने वीडियो वायरल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. वायरल वीडियो में लड़की का कहना है कि वो अपनी ससुराल में खुश है, लेकिन उसकी मां और भाई उसके जान के दुश्मन बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें-लखनऊ: कमिश्नरी सिस्टम में फेरबदल, 7 एसीपी किए गए इधर से उधर
वीडियो में पीड़ित पति का कहना है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करता है. उसने कहा कि आठ दिन पहले हमारे यहां बेटे का जन्म हुआ और वो लोग इसे भी मारने की धमकी दे रहे हैं. उन लोगों ने घर में घुसकर परिजनों से मारपीट की और इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई.