बरेली:अभी तक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जाने के लिए गली मोहल्लों में जाना पड़ता था. लेकिन, बरेली में खाद्य विभाग ने एक अनोखा कदम उठाते हुए अन्नपूर्णा सुपरमार्केट बनाया है. जहां पर राशन और जन सुविधाएं दोनों मिलेंगी. अन्नपूर्णा सुपरमार्केट को ग्राम पंचायत निधि और मनरेगा के तहत सरकारी जगह पर बनाया है. बरेली मंडल में 52 ब्लॉकों में अन्नपूर्णा सुपर मार्केट बनाए जा रहे हैं.
बरेली के भरतौल गांव में खाघ विभाग ने एक अनोखी पहल करते हुए अन्नपूर्णा सुपर मार्केट बनाया है. जहां राशन, जनरल स्टोर, छोटा गैस सिलेंडर के साथ जन सुविधा केंद्र की सुविधा लोगों को मिलेगी. यह उत्तर प्रदेश का ही नहीं देश का पहला अन्नपूर्णा सुपरमार्केट है. जहां एक छत के नीचे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के साथ-साथ अन्य जरूरी सामान भी आसानी से मिलेगा. यहां पर मंगलवार से राशन कार्ड धारकों को राशन भी वितरण किया जाने लगा.
52 ब्लॉकों में बन रही है अन्नपूर्णा सुपर मार्केट:कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने खाद विभाग के साथ मिलकर बरेली मंडल में अन्नपूर्णा सुपर स्टोर खोलने का प्लान बनाया. मंडल के हर ब्लॉक में एक अन्नपूर्णा सुपरमार्केट बनाया जा रहा है. जिसके तहत बरेल में 52 अन्नपूर्णा सुपरमार्केट बनाए जा रहे हैं. जिसमें एक सुपरमार्केट बनकर तैयार हो गया है.अन्नपूर्णा सुपरमार्केट अब बरेली मंडल में ही नहीं पूरे प्रदेश में बनाए जाएंगे.