बरेली.जिले में पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं जहां एक युवक को झूठे मुकदमे में फंसाकर 10 हजार लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित युवक से चोरी का मोबाइल चलाने का डर दिखाकर लिए गए थे.
यह है मामला
बरेली इज्जत नगर थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार ने लिखित शिकायत में बताया कि लगभग 6 माह पहले एक मोबाइल फोन 5000 में खरीदा था. इससे मोबाइल राजकुमार ने खरीदा, उसका कुछ समय पहले देहांत हो चुका है. राजकुमार ने बताया कि 25 फरवरी को एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए बताया कि तुम चोरी का मोबाइल फोन चला रहे हो. इसलिए फोन लेकर सर्विलांस ऑफिस में आकर जमा करो.
यह भी पढ़ें- गोकशी की सूचना पर पहुंचे गोरक्षक दल के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट
इसके बाद राजकुमार अपने एक साथी अभय के साथ 26 फरवरी को सर्विलांस कार्यालय पहुंचा. यहां सर्विलांस ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी सतीश व अन्य एक पुलिस कर्मी मिले जिन्होंने मोबाइल फोन लेकर रख लिया. कहने लगे कि तुम चोरी का मोबाइल चला रहे हो. इस दौरान उन्होंने गालियां भी दी.