उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेलीः भोजीपुरा पीएचसी में कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित - covid 19 update

बरेली जिले में सोमवार को भाजपा के जिला महामंत्री निर्बाह सिंह गुर्जर ने भोजीपुरा पीएचसी के सभी मेडिकल स्टॉफ को माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान गुर्जर ने कहा कि खुद की परवाह किये बगैर पीएचसी का स्टॉफ कार्य कर रहा है, इसलिए इनका उत्साहवर्धन करना जरूरी है.

corona warriors
कोरोना वॉरियर्स का सम्मान.

By

Published : May 4, 2020, 7:57 PM IST

बरेली: भाजपा के जिला महामंत्री निर्बाह सिंह गुर्जर ने सोमवार को भोजीपुरा पीएचसी में कोरोना फाइटर्स को सम्मानित किया. इस दौरान निर्बहा सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों का उत्साहवर्धन करना बहुत जरूरी है, जो लोग अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा कर देश को वैश्विक बीमारी से बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील
निर्बाह सिंह ने कहा कि भोजीपुरा का स्टॉफ भगवान की तरह जनता की सेवा कर रहा है. उम्मीद है कि आगे भी पूरी ऊर्जा के साथ ये लोग कोरोना से जंग में कार्य करते रहेंगे.

चिकित्सकों को किया गया सम्मानित.

इस दौरान महामंत्री ने अस्पताल में उपस्थित सभी स्टॉफ को माला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ. सुरेंद्र कुमार ने इस दौरान सभी लोगों का आभार जताया और जनता से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील की.

इन लोगों का हुआ सम्मान
इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चौधरी, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. खालिदा सिद्दीकी, डॉ. प्रीति शर्मा, लेखा प्रबंधक अनूप यादव, सतेंद्र यादव, मुकेश कुमार, छेदा लाल गंगवार आदि को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details