बरेलीःप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस दौरान कुछ कोरोना योद्धा ऐसे हैं जो रोजेदार भी हैं और रोजा रखकर बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. ईटीवी भारत ने ऐसे ही कोरोना योद्धाओं से बातचीत कर उनके बारे में जाना.
एक सच्चे हिन्दुस्तानी की तरह मुल्क का मुसलमान भी निजाम के हुक्म और इंतजाम की तामील कर रहा है और हमेशा की तरह मुल्क की खिदमत कर रहा है. रमजान के इस पाक महीने में रोजेदार पुलिस वाले जो अपने फर्ज को निभाने के लिए ड्यूटी को अपनी इबादत समझ कर रहे हैं.