बरेली: 55 पुलिसकर्मी 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन - बरेली में लॉकडाउन
यूपी के बरेली में 55 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की गई. सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है.
55 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच.
बरेली: जनपद में पुलिसकर्मियों पर भी अब कोरोना वायरस के खतरा मंडराने लगा है. यही वजह है कि अब पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच शुरू हो गई है. जनपद में दूसरे शहरों से छुट्टी से लौटे पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की गई है, जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
- लॉकडाउन की वजह से कई पुलिसकर्मी दूसरे शहरों में फंस गए थे.
- ये पुलिसकर्मी छुट्टी पर अपने घर गए हुए थे.
- वापस लौटने पर 55 पुलिसकर्मियों की कोविड-19 की जांच कराई गई.
- रिपोर्ट निगेटिव आने पर सभी को एहतियातन होम क्वारंटाइन किया गया है.