बरेली: जिले के राम मूर्ति अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीज द्वारा स्टाफ नर्स से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, 31 मार्च को राम मूर्ति अस्पताल में कोरोना संदिग्ध मरीज महेंद्र सिंह अपनी पत्नी नीरज के साथ एडमिट हुआ था. वह अचानक अपने घर जाने की जिद करने लगा. साथ ही उस पर स्टाफ नर्स से बदसलूकी करने का भी आरोप लगा है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
बरेली: कोरोना संदिग्ध ने स्टाफ नर्स से की बदसलूकी, मुकदमा दर्ज - coronavirus news
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अस्पताल से मरीज द्वारा स्टाफ नर्स से बदसलूकी का मामला सामने आया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
कोरोना संदिग्ध ने स्टाफ नर्स से की बदसलूकी
आरोपी कोरोना संदिग्ध मरीज के खिलाफ राम मूर्ति अस्पताल के सुरक्षा इंचार्ज ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर उसके खिलाफ भोजीपुरा थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बता दें कि आरोपी राम मूर्ति अस्पताल में भर्ती था. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल अभी उसे घर भेजा गया है.