उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: कोरोना मरीज कर रहे योग और हनुमान चालीसा का पाठ

बरेली के रेलवे हॉस्पिटल में कोरोना के करीब 30 मरीज भर्ती हैं. इन कोरोना मरीजों ने योग और व्यायाम के जरिए कोरोना को मात देने की ठानी है. सभी लोग मरीज नियमित व्यायाम करते हैं. साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का भी पाठ करते हैं.

corona
कोरोना संक्रमण.

By

Published : Jul 22, 2020, 4:01 PM IST

बरेली: जिले के पूर्वोत्तर रेलवे अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कोरोना पीड़ितों ने योग और व्यायाम से कोरोना को मात देने की ठानी है. रोजाना सुबह और शाम को सभी कोरोना मरीज सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए योग करते हैं. योग और व्यायाम से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ती है. अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता होने से कोरोना को भी आसानी से मात दी जा सकती है.

रेलवे अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती नगर निगम के एक पार्षद ने बताया कि योग बड़े से बड़े रोग को दूर करने की ताकत रखता है. कोरोना से लड़ने के लिए योग ही एक सबसे बड़ा विकल्प है. पार्षद का कहना है कि हम सभी मरीज नहीं बल्कि कोरोना वॉरियर हैं.

बरेली में कोरोना पीड़ित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 हॉस्पिटल से कोरोना वॉरियर जिस तरह हौसला दिखा रहे हैं, उससे कहीं न कहीं बरेली की जनता में इस बीमारी के प्रति जो डर है वह काफी हद तक कम हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details