बरेली:जिले में कोरोना पॉजिटिव आए एक व्यापारी नेता ने एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज पर बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है. दो दिन पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के वार्ड में उन्हें गंदगी के साथ बदइंतजामी देखने को मिली, जिसके बाद वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
बरेली: कोरोना मरीज ने खोली अस्पताल की पोल, बदइंतजामी उजागर - अस्पताल की बदइंतजामी
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यापारी नेता ने अस्पताल पर बदइंतजामी का आरोप लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है. इसके विरोध में वो एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर भी बैठ गए हैं.
व्यापारी नेता ने लगाए आरोप
व्यापारी नेता प्रेमनगर थाना क्षेत्र के भूड़ मोहल्ले में रहते हैं. दो दिन पहले आईवीआरआई से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उनमें कोरोना के लक्षण मिले जिसकी वजह से उन्हें कोविड-19 के लेवल-2 अस्पताल एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें आरोप लगाया है कि पैसे खर्च करने के बावजूद सही इलाज नहीं मिल पा रहा है. मंगलवार से कोई डॉक्टर उन्हें देखने नहीं आया है, जबकि उन्हें बुखार भी है.
अस्पताल में बदइंतजामी
पीड़ित व्यापारी नेता का कहना है कि उनको अभी तक कोई दवा भी नहीं दी गई है. समय पर नाश्ता और खाना भी नहीं दिया गया है. वीडियो में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी लगातार अच्छा काम कर रहे है, लेकिन डॉक्टर्स लगातार लापरवाही कर रहे हैं. जिस वजह मैं इस व्यवस्था को ठीक करवाने के लिए अनिश्चितकाल के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गया हूं.