उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में कोरोना मेडिकल मोबाइल वैन की शुरुआत, व्यापारियों का करेगी पूल टेस्ट - कोरोना वायरस लक्षण

यूपी के बरेली जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मेडिकल मोबाइल वैन की शुरुआत की है. बता दें यह वैन सभी मेडिकल स्टोर्स वालों के, सब्जी व्यापारियों, किराना व्यापारियों, डॉक्टर्स और पत्रकारों के पूल टेस्ट करेगी.

bareilly latest news
बरेली में कोरोना मेडिकल मोबाइल वैन की शुरुआत, व्यापारियों का करेगी पूल टेस्ट

By

Published : Apr 25, 2020, 11:54 AM IST

Updated : May 26, 2020, 9:13 AM IST

बरेली: जनपद वासियों को अब आपको कोरोना की जांच करवाने के लिए अस्पताल नहीं जाना होगा. साथ ही न ही कोई पैसा खर्च करना होगा. बता दें कि अब स्वास्थ्य विभाग की कोरोना मेडिकल मोबाइल वैन आपकी दुकान पर जाएगी और आपका सैम्पल लेगी. जिले में इस सुविधा की शुरुआत कर दी गई है.


डेलीपीर सब्जी मंडी में संक्रमण का खतरा
बता दें कि जिले डेलापीर सब्जी मंडी बरेली मंडल की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है, जहां पर देश भर से सब्जी आती है. साथ ही रिटेल सब्जी विक्रेता यहां से सब्जी खरीदकर ले जाते हैं. ऐसे में देश भर से ट्रकों में सब्जी लेकर आ रहे किसी भी व्यक्ति में अगर कोरोना संक्रमण पाया जाता है, तो बड़ी मुसीबत हो जाएगी. साथ ही वो न जाने कितने लोगों को संक्रमित कर देगा. इसीलिए अब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऐसे लोगों के कोविड-19 टेस्ट कराने का संकल्प लिया है.

कोरोना मेडिकल मोबाइल वैन की शुरुआत
बता दें कि बरेली में गुरुवार से कोरोना मेडिकल मोबाइल वैन की शुरुआत की गई है. इसी को लेकर सीएमओ विनीत कुमार शुल्ला ने बताया कि ये वैन सभी मेडिकल स्टोर, सब्जी व्यापारियों, किराना की दुकानों, डॉक्टर्स और पत्रकारों के पूल टेस्ट करेगी. उन्होंने बताया की पूल टेस्ट से एक साथ कई लोगों का टेस्ट हो सकेगा और जांच करने में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में 94 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1604

15 हजार मजदूरों का कराए जाएंगा पूल टैस्ट
साथ ही बरेली में देश भर से पलायन करके आए करीब 15 हजार मजदूरों का भी टेस्ट कराया जाएगा. साथ ही उनके सैम्पल लेकर जांच के लिए आईवीआरआई भेजे जाएंगे. प्रशासन ने लोगों का पूल टेस्ट करना शुरू किया है. बता दें कि सभी ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतों, वार्डो में कोरोना मेडिकल मोबाइल वैन जाकर लोगों का सैम्पल लेगी. इस तरह पूल टेस्टिंग के जरिये जो थोड़ा बहुत संदेह है वो भी खत्म हो जाएगा.

डीएम नीतीश कुमार ने बताया की पूल टेस्टिंग के जरिये ऐसे सभी लोगों के सैम्पल लिए जाएंगे, जो बाहर से आये हैं. उनका कहना है कि बरेली कोरोना मुक्त है. साथ ही आगे भी किसी तरह से कोरोना संक्रमण न फैले उसके लिए स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और प्रशासन ने मिलकर पूरी तैयारी कर रखी है.


बरेली हो चुका है कोरोना मुक्त
बता दें कि पूल टेस्ट के जरिए एक जैसे लोगों के ग्रुपों के संयुक्त सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जाते हैं. जिससे जांच करने में काफी सहूलियत रहती है और रिपोर्ट जल्दी आ जाती है. बता दें कि एक ग्रुप में 50 लोगोंं तक का संयुक्त सैम्पल लिया जा सकता है. गौरतलब है कि बरेली में पहले में 6 कोरोना के मामले सामने आए थे, जिसके बाद प्रशासन ने काफी सख्ती की और उसी सख्ती का नतीजा है की सभी 6 कोरोना मरीज सही होकर घर जा चुके है. साथ ही बरेली कोरोना मुक्त हो गया है.

Last Updated : May 26, 2020, 9:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details