बरेली: जिले के महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में 12 जनवरी को दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का प्रोटोकाल आने के बाद दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज कर दी हैं. कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह के कोरोना होने के कारण दीक्षांत समारोह के ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही मोड में किए जाने की तैयारियां चल रही हैं.
रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने राजभवन से कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का प्रोटोकाल आने के बाद दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह को कोरोना होने के बाद ये तैयारियां ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही मोड में तैयारियां चल रही हैं. विश्वविद्यालय में ड्रेस कोड भी जारी किया है. छात्रों को सफेद शर्ट, हरे नीले पैंट और छात्राओं को सफेद रंग का कुर्ता और नीले और ब्राउन कलर की सलवार पहन कर आना होगा. समारोह में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा.