उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में 12 जनवरी को होगा दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ऑनलाइन करेंगी उद्घाटन - बरेली ताजा समाचार

यूपी के बरेली में कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह के कोरोना होने के कारण दीक्षांत समारोह के ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही मोड में किए जाने की तैयारियां चल रही हैं. विश्वविद्यालय में ड्रेस कोड भी जारी किया है.

रोहिलखंड यूनिवर्सिटी
रोहिलखंड यूनिवर्सिटी

By

Published : Jan 10, 2022, 10:59 PM IST

बरेली: जिले के महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में 12 जनवरी को दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का प्रोटोकाल आने के बाद दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज कर दी हैं. कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह के कोरोना होने के कारण दीक्षांत समारोह के ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही मोड में किए जाने की तैयारियां चल रही हैं.

रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने राजभवन से कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का प्रोटोकाल आने के बाद दीक्षांत समारोह की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह को कोरोना होने के बाद ये तैयारियां ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही मोड में तैयारियां चल रही हैं. विश्वविद्यालय में ड्रेस कोड भी जारी किया है. छात्रों को सफेद शर्ट, हरे नीले पैंट और छात्राओं को सफेद रंग का कुर्ता और नीले और ब्राउन कलर की सलवार पहन कर आना होगा. समारोह में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा.

इस बार विवि ने दीक्षांत समारोह में करीब 500 लोगों के शामिल होने की संभावना थी लेकिन, ऐन मौके पर संक्रमण के बढ़ने से केवल 200 लोग ही इसमें शामिल हो सकेंगे. विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में दीक्षांत समारोह आयोजित होगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ऑनलाइन दीक्षांत समारोह में शामिल होकर टॉपर्स को संबोधित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करेगी.

यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह को कोरोना है, इसलिये वो भी ऑनलाइन ही कार्यक्रम में शिकरत कर पायेंगे. टॉपर्स के अलावा 20 से अधिक पीएचडी डिग्री होल्डर भी समारोह में उपाधि पाएंगे. एक समान नंबर पाने के कारण एनिमल हसबेंडरी एंड डेरिंग में प्रदीप आनंद और विजय पटेल को संयुक्त रूप से मेडल मिलेगा. बीएलएड का पहला गोल्ड मेडल जेपीएम कॉलेज भुता के वाचस्पति को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details