बरेली: जिले के महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 21वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने हाथों से 79 छात्राओं को गोल्ड मेडल और 148 अभ्यर्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की. दीक्षांत कार्यक्रम में सबसे ज्यादा छात्राओं का दबदबा रहा. जिसमें 79 गोल्ड मेडलिस्ट में से 62 गोल्ड मेडल पर सिर्फ लड़कियों ने ही कब्जा किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. अनिल सहस्त्रबुद्धे और अतिथि के तौर पर राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने हिस्सा लिया.
स्पोर्ट हॉस्टल का उद्घाटन: दीक्षांत समारोह शुरू होने से पहले कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय परिसर में बने स्पोर्ट हॉस्टल का उद्घाटन किया. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया. दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल और राज्य मंत्री रजनी तिवारी के हाथों गोल्ड मेडल पाकर छात्राएं काफी खुश नजर आयी. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एशियन गेम में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दो खिलाड़ियों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया. जिसमें, रोल खंड विश्वविद्यालय की खिलाड़ी खुशबू और दीक्षा शामिल थी. इसके अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुपोषित बच्चों को अपने हाथों से पोषण आहार और अन्य सामान दिया.