बरेलीः जनपद के कैंट थाना क्षेत्र के परगवा गांव में कांवड़ियों द्वारा डीजे बजाने पर दूसरे समुदाय के लोगों नेआपत्ति जताई. इसी दौरान किसी ने छत से कांवड़ियों के जत्थे पर पानी फेंक दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. जिसके बाद देखते ही देखते हजारों की संख्या में कावड़िए और उनके साथी सड़क पर बैठकर हंगामा करने लगे.
बरेली में कावड़ियों से डीजे को लेकर विवाद, पुलिस ने समझा-बुझाकर जत्थे को किया रवाना - बरेली ताजा खबरें
बरेली में कांवड़ियों का डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों से विवाद हो गया. जिसके बाद हजारों की संख्या में कांवड़ियों ने सड़क पर बैठकर हंगामा किया.
सूचना पर कैंट थाने की पुलिस कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई. मामले को बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक नगर, सीओ सिटी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कांवड़ियों से बात की. इसके बाद हंगामा कर रहे कांवड़ियों ने कहा कि दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद कांवड़िए शांत हुए, तब कांवड़ियों का जत्था वहां से आगे रवाना हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप