बरेली: आंवला थाना क्षेत्र के एक गांव में दो समुदायों के बीच ईंट उठाने को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर पथराव और मारपीट हुई. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोप है कि मुस्लिम पक्ष के लोगों ने हिंदू पक्ष के मकान और दुकानों पर जमकर पत्थरबाजी की. लोगों के साथ लाठी डंडों से मारपीट भी की.
बताया जा रहा है कि महमूदपुर गांव में मस्जिद के बाहर कुछ ईंटों के टुकड़े पड़े थे. गुरुवार को गांव के ही सद्दीक हर रोज की तरह मस्जिद में नमाज पढ़ने आए. इसके बाद मस्जिद के बाहर पड़ी ईंटों को उठाने का आरोप लगाते हुए दूसरे पक्ष के नेमपाल की मां के साथ गाली गलौज करने लगे. जिस पर वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया. लेकिन, कुछ घंटे के बाद दोबारा से मुस्लिम पक्ष के लोग नेमपाल की दुकान पर पहुंच गए. इसके बाद गाली गलौज करते हुए दुकान और मकान में पथराव करते हुए परिजनों के साथ लाठी डंडों सो मारपीट करने लगे. जिसमें कई लोग घायल हो गए.