जारी रहेगा सरकार की गलत नीतियों का विरोध: यूथ कांग्रेस - bareilly news
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया. इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव ने वहां पहुंचकर उनका समर्थन किया.
![जारी रहेगा सरकार की गलत नीतियों का विरोध: यूथ कांग्रेस प्रदेश यूथ कांग्रेस का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12627970-thumbnail-3x2-image.jpg)
बरेली: यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव (पश्चिमी क्षेत्र) शुक्रवार को बरेली पहुंचे. इस मौके पर युवा नेता ने केंद्र सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए कई आरोप लगाए. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, फोन टैपिंग समेत तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस लगातार आम आदमी की हक की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का विरोध जारी रहेगा.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने शुक्रवार को बरेली में केंद्र और प्रदेश सरकार पर कई सियासी हमले बोले. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगा पा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार सरकारों की गलत नीतियों के विरोध में जनता के लिए संघर्ष कर रही है.