उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में कांग्रेस जिला प्रवक्ता का चयन करने पहुंचे अंशु अवस्थी, बीजेपी को सुनाई खरी खोटी - ananshu awasthi on owaisi

गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. बरेली में अंशु अवस्थी ने कहा कि गृह राज्य मंत्री पर बीजेपी सरकार की मेहरबानी उनका दोगले चरित्र दिखाती है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी

By

Published : Dec 16, 2021, 9:13 PM IST

बरेली:कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर जिला प्रवक्ता चयन परीक्षा हुई. इसके लिए कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अंशु अवस्थी बरेली पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि गृह राज्य मंत्री पर अभी तक बीजेपी सरकार की मेहरबानी उनके दोगले चरित्र को दर्शाती है. इतना ही नहीं अंशु अवस्थी ने ओवैसी के विवादित बयान पर कहा कि ओवैसी बीजेपी की बी टीम के रूप में कितना भी काम कर लें, उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.



बरेली में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर गुरुवार को 'बने यूपी की आवाज' के लिए जिला प्रवक्ता चयन परीक्षा हुई. इसमें 12 कांग्रेस नेताओं ने लिखित परीक्षा दी. इसके बाद कांग्रेस कमेटी के पैनल के सामने उनका साक्षात्कार हुआ.

बरेली में अंशु अवस्थी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र है. कांग्रेस की सरकार थी, तब मुंबई में हमला हुआ था. उस समय देश के गृहमंत्री शिवराज पाटिल थे. बीजेपी ने इस बात पर इस्तीफा मांग लिया था, क्योंकि उन्होंने कपड़े बदल लिए थे. कांग्रेस पार्टी ने नैतिकता के आधार पर उनसे इस्तीफा लिया था.

अभी भारतीय जनता पार्टी के गृह राज्य मंत्री का बेटा सुनियोजित साजिश के तहत किसानों पर गाड़ी चढ़ाता है. उनकी हत्या करता है. पत्रकारों के सवाल पूछने पर अभद्रता की जाती है. यह भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चरित्र है. प्रदेश और देश इस बात को देख रहा है. देश का अन्नदाता के खिलाफ बीजेपी ने साजिश करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में यह जनमानस भारतीय जनता पार्टी को उसी बनवास में भेजेगा, जहां पर 2017 से पहले 50 सीटों पर थे.


ओवैसी के विवादित बयान पर अंशु अवस्थी ने कहा कि ओवैसी जी जब भी यूपी आते हैं. भाजपा के लोग सामने न सही छिपकर दिए जलाते हैं. बीजेपी की असफलताओं को छिपाने का काम ओवैसी जी आसान कर जाते हैं. हम उत्तर प्रदेश के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. किसको कितने बच्चे पैदा करने हैं, कितने बच्चे नहीं पैदा करने हैं. यह सारी चीजें संविधान सम्मत हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राजनीतिक दल होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम किसानों, नौजवानों, महिलाओं, जिन पर भाजपा सरकार में अत्याचार किया गया है. उनके लिए आवाज उठाएं. इसमें बीजेपी पूरी तरह से विफल है. 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: क्या शिवपाल सपा में करेंगे वापसी या होगा गठबंधन, चाचा-भतीजे की मुलाकात पर सियासत गर्म



इस दौरान कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत शर्मा, हाजी सलाम बाबू, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला महासचिव मीडिया प्रभारी जियाउर रहमान, महिला जिला अध्यक्ष कमलेश ठाकुर मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details